घर-घर पीले चावल देकर मतदाताओं को 26 अप्रैल को अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए किया जागरूक

नर्मदापुरम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना एवं स्वीप नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत स्वीप गतिविधियों की श्रृंखला में 24 अप्रैल बुधवार को नर्मदापुरम शहरी के वार्ड नंबर 1 से 9 की आँगनबाड़ी कार्यकर्ता और महिला एवं बाल विकास परियोजना नर्मदपुरम शहरी द्वारा घर-घर जाकर पीले चावल से मतदाताओं को 26 अप्रैल 2024 को अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया, और जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं देश के प्रजातंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका जरूर निभाने के लिये मतदाताओं को शत मतदान करने के लिये प्रेरित किया।

About The Author