कलेक्टर सुश्री मीना के निर्देशानुसार उपार्जन संबंधी अधिकारियों ने किया धान खरीदी केंद्रो का निरीक्षण
नर्मदापुरम।जिले में बारिश को ध्यान में रखते हुए नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार खरीदी केंद्रो पर धान की सुरक्षा के लिए आवश्यक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। उपायुक्त सहकारिता श्री शिवम मिश्रा ने बताया कि गोदाम स्तरीय केंद्रों के अतिरिक्त विशेषकर बनखेड़ी और पिपरिया में स्थित ऐसे केंद्र जो खुले में है। वहां ट्रक वाहनों की संख्या बढ़कर खुले में रखी स्कंध को गोदाम में रखे जाने और मिलिंग के लिए भेजने की कार्यवाही की गई है। ऐसे प्रत्येक केंद्रों पर 10 से 12 वाहनों की संख्या बढ़ाई गई है। साथ ही खुले में रखी धान को व्यवस्थित रूप से स्टेगिंग कर प्लास्टिक से कवर किया गया हैं।
उल्लेखनीय है कि नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री मीना द्वारा बुधवार सुबह कलेक्ट्रेट कार्यालय में उपार्जन संबंधी अधिकारियों के साथ धान खरीदी की विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बारिश की स्थिति को ध्यान में रखते हुए खरीदी केंद्रो पर सुरक्षा के सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला उपार्जन समिति द्वारा आज बनखेड़ी में गायत्री वेयरहाउस , सीताभोज वेयरहाउस,सेमखेडा, सुरेलारंधीर केंद्र का भ्रमण किया गया। बारिश को ध्यान में रखते हुए केंद्रो पर आवश्यक व्यवस्था की गई। सीताभोज वेयरहाउस पर 4000 बोरी बिना सिली पाए जाने पर सिलाई के लिए अतिरिक्त मशीन की व्यवस्था करवाई गई।