नाट्य प्रस्तुति कर दी वोट डालने की समझाइश

नर्मदापुरम जनपद पंचायत नर्मदापुरम के सभागृह में नाट्य प्रस्तुति कर वोट डालने हेतु प्रेरित किया गया । नाट्य प्रस्तुति में जनपद पंचायत के दुर्गेश ठाकुर नीलू राजवंशी प्रीति चावरे बैजंती चौरे हिमांशु पवार एवं बालक अनय गौर ने अभिनय किया। मतदान हेतु प्रेरणा देने वाले इस नाटक को जनपद पंचायत के समस्‍त स्‍टाफ व आधार केन्‍द्र पर आने वाले ग्रामीण जनों ने बड़े ही चाव दे देखा। अंत में सीईओ हेमंत सूत्रकार के द्वारा नाटक का सारांश बताया एवं सभी से वोट डालने की अपील की । 

About The Author