संभाग आयुक्त ने गूगल मीट में सभी कलेक्टर को दिए निर्देश
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभागायुक्त श्री के जी तिवारी ने सोमवार को गूगल मीट में नर्मदापुरम संभाग के बैतूल हरदा एवं नर्मदापुरम जिले के कलेक्टर को निर्देश दिए कि वे वन ग्राम एवं विस्थापित ग्रामों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। वन ग्राम एवं स्थापित ग्रामों में स्कूल आंगनबाड़ी समय पर खुले। स्वास्थ्य केंद्र, बिजली, पानी की व्यवस्था हो, साथ ही वन ग्रामों एवं स्थापित ग्रामों में खराब सड़कों की मरम्मत प्राथमिकता से कराई जाए। संभागायुक्त ने सभी कलेक्टर को निर्देश दिए कि वह वन ग्राम एवं विस्थापित ग्राम में चौपाल लगाये। चौपाल के दौरान सभी विभागों के अधिकारियों की टीम मौजूद रहे और वन ग्राम एवं स्थापित ग्रामों में व्याप्त समस्या एवं कमियों का निराकरण वहीं पर प्राथमिकता से कर दिया जाए। संभागायुक्त ने वर्षा काल में खराब हुई सड़कों की मरम्मत प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने निर्देश दिए की सड़क निर्माण करने वाले विभाग 31 अक्टूबर तक खराब हुई सड़कों की मरम्मत एवं सुधार का कार्य कर लें।
संभागायुक्त ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि आगामी 10 दिनों के अंदर पर सभी कलेक्टर्स अपने-अपने जिले में सांसद एवं विधायक गणो तथा जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों की बैठक कर 1 जुलाई से लागू हुए तीन नए कानून की जानकारी देने के लिए कार्यशाला आयोजित करें उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित स्वास्थ्य संस्थान सुरक्षा समिति और हिंसा रोकथाम समितियां की बैठक कर पालन प्रतिवेदन भिजवाने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त ने आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज राजस्व प्रकरणों के निराकरण की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए की राजस्व प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरणों की निराकरण में स्थिति सुधारी जाए। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान की समीक्षा की एवं अब तक हुए कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए की एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण का कार्य निरंतर चलता रहे। संभागायुक्त ने कहा कि रोपे गए पौधों के फोटो वायु एप में अनिवार्य रूप से अपलोड किए जाएं। उन्होंने कहा कि अभी द्वितीय एवं तृतीय चरण के फोटो पर विशेष फोकस करते हुए वायु दुत एप में अपलोड किए जाएं। उन्होंने जल जीवन मिशन में अपेक्षित प्रगति न आने पर रैंकिंग सुधारने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त ने सभी जिलों में परामर्श दात्री समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए और कहां की अभी भी कर्मचारियों के क्रमोन्नति और समय मान वेतनमान के कुछ प्रकरण लंबित है, उनका प्राथमिकता से निराकरण किया जाए। संभागायुक्त ने कहा कि समय मान वेतनमान के बाद कर्मचारियों की वेतन फिक्सेशन की कार्रवाई भी प्राथमिकता से की जाए।
संभाग आयुक्त ने राजस्व रिकवरी की वसूली की स्थिति की समीक्षा की एवं राजस्व रिकवरी बढ़ाने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने राजस्व एवं वन विभाग के प्रतिवेदनों के अभाव में उत्खनन खनिज पट्टों के लंबित आवेदनों की स्थिति की समीक्षा की एवं कहां की प्रतिवेदन के अ भाव में आवेदन लंबित न रहे इसलिए प्राथमिकता से प्राप्त आवेदनों पर विचार कर निर्णय लिया जाए।
संभागायुक्त ने कृषि उत्पादन आयुक्त की खरीफ 2024 की समीक्षा एवं रबि 2024 – 25 की समीक्षा बैठक की तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध एवं असुरक्षित निर्माण गतिविधियों पर यथासंभव रोक लगे और उनके निर्माण के प्रारंभिक स्तर पर ही ऐसे अवैध निर्माण कार्य को रोका जाए। लैंड बैंक की समीक्षा करते हुए संभागायुक्त ने निर्देश दिए की लैंड बैंक के लिए नर्मदापुरम में और अधिक जमीन चिन्हित की जाए। उन्होंने आगामी त्योहारों पर विशेष सतर्कता रखने के निर्देश दिए और कहां की फटाको से कोई जनहानि ना हो, जान माल की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। सभी त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न किए जाएं।
गूगल मीट में उपायुक्त राजस्व गणेश जायसवाल, संयुक्त आयुक्त विकास जी सी दोहर एवं नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना, हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह, बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ऑनलाइन उपस्थित रहे।