धूमधाम से निकली भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा, जगह-जगह  स्वागत हुआ

भगवान विष्णु के अवतार एवं विप्र समाज के आराध्य भगवान परशुराम जी के प्राकट्य उत्सव के तहत शनिवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। दूसरी लाइन स्थित परशुराम भवन से ढोल ढमाकों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में विप्र समाज की युवतियों, महिलाओं, गणमान्य नागरिकों एवं कर्मकांडी ब्राह्मणों ने शामिल होकर भगवान परशुराम जी के जयकारे लगाए।

शोभायात्रा में भगवान परशुराम जी की आदमकद प्रतिमा आर्कषण का केन्द्र रही। हाथों में फरसा लेकर पीताबंर वस्त्र धारण किए विप्र समाज ने अपनी एकता और शक्ति का परिचय दिया। समाज के संरक्षक विजय दुबे काकू भाई के अकस्मात निधन के चलते शोभायात्रा का स्वरूप लघु किया गया था, बाकी पूरा आयोजन तय कार्यक्रम के तहत ही हुआ। जगह-जगह सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्पवर्षा करते हुए शीतल पेय, ठंडाई से विप्र समाज का स्वागत किया गया। आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए शहर में अन्य संगठनों ने भी शोभायात्रा का स्वागत किया। परशुराम भवन में शाम 5 बजे भगवान परशुराम जी के पूजन अर्चन के बाद शोभायात्रा की शुरूआात हुई। मुख्य मार्गो से होते हुए शोभायात्रा फ्रेन्डस स्कूल पहुंची, यहां समाज की होनहार प्रतिभाओं एवं सेवा क्षेत्र में नाम रोशन करने वाली हस्तियों को विप्र शिरोमणी सम्मान से नवाजा गया। यहां भगवान परशुराम जी की महाआरती की गई, इसके बाद सम्मान समारोह का आयोजन गया। शोभायात्रा में विप्र समाज के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर समाज को बधाई दी।

About The Author