नर्मदापुरम। प्रदेश के साथ ही जिलेभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। इस दौरान हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किए जा रहे है और अनेक विभागों द्वारा लगाए जा रहे शिविरों में हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे है। जनपद नर्मदापुरम के ग्राम निमसाड़ियां में संकल्प यात्रा का ग्रामीणों द्वारा उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। विधायक नर्मदापुरम डॉ सीरासरन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विधायक डॉ शर्मा द्वारा विभिन्न योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे ,जनपद सीईओ हेमंत सुत्रकार सहित अन्य जनप्रतिनिधि , अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें।
शनिवार को नर्मदापुरम जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत जासलपुर और निमसाडिया में, सिवनीमालवा अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़ियाखेड़ी और बनाडा, जनपद पिपरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत सहलवाड़ा और सिवनी, जनपद केसला अंतर्गत ग्राम पंचायत कोहदा और सहेली, जनपद बनखेड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत परसवाडाढाढिया और समनापुर, जनपद माखननगर अंतर्गत ग्राम पंचायत गुढ़ला और मांगरोल में तथा जनपद सोहागपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत गुजेरखेड़ी एवं भोखेडीकला में संकल्प यात्रा संकल्प यात्रा पहुंची जहां आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना , इत्यादि विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने अपनी सफलता की कहानी भी बयां की। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने विकसित भारत के संकल्प की शपथ ली।
रविवार को नर्मदापुरम जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत पांजराकला और मेहराघाट में, सिवनीमालवा अंतर्गत ग्राम पंचायत कजली और बाबरी,जनपद पिपरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत सांडियां और माथनी, जनपद केसला अंतर्गत ग्राम पंचायत घोघरारैयत और झुंकर, जनपद बनखेड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरधा और मेहरगवां,जनपद माखननगर अंतर्गत ग्राम पंचायत सांगाखेड़ाकला और कद्धेया में संकल्प यात्रा पहुंचेगी।