नर्मदापुरम। शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय के रेवा सभा कक्ष में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नर्मदापुरम द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय एक दिवसीय मास्टर वॉलिंटियर्स का प्रशिक्षण एवं शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन अपर कलेक्टर नर्मदापुरम श्री डी के सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले भर के 50 वॉलिंटियर्स ने नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त किया और शपथ ग्रहण की। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा नशा मुक्ति के लिए कार्यान्वयन रणनीति, नशे के प्रकार, नशे की प्रवृत्ति को छुड़ाने के उपाय, नशा मुक्ति से संबंधित आवश्यक डेटा की जानकारी को पीपीटी के माध्यम से वालंटियर्स को अवगत कराया गया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर डीके सिंह ने कहा कि सभी मास्टर ट्रेनर्स एवं वॉलिंटियर्स द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के लिए किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति के लिए किए गए प्रयास कभी-कभी परिवार वाले भी नहीं कर पाते हैं।
सिटी मजिस्ट्रेट एवं डिप्टी कलेक्टर श्री बृजेंद्र रावत ने समस्त वॉलिंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति की नशे की प्रवृत्ति न सिर्फ उसकी आर्थिक स्थिति पर बल्कि मानसिक स्थिति पर भी विपरीत प्रभाव डालती है। उन्होंने वॉलिंटियर्स के कदमों की सराहना की और कहा कि नशे की लत से छुड़ाने के लिए उनके उठाए गए कदम न केवल उस व्यक्ति को लाभान्वित करते हैं, बल्कि उसके समस्त परिवार को भी इसका लाभ मिलता है।