दस्तक अभियान का जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न

दस्तक है आपके द्वार- स्वस्थ शिशु है उपहार

नर्मदापुरम। जिला प्रशिक्षण केंद्र में 22 मई को एक दिवसीय दस्तक अभियान का जिला स्तरीय प्रशिक्षण एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 में संपन्न समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस अवसर पर डॉ सुनीता नागेश डीएचओ, समस्त स्वास्थ्य कार्यक्रमों के जिला अधिकारी, समस्त ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, बीईई, बीपीएम, बीसीएम आर आई डाटा मैनेजर सहित एम्स यूनिसेफ से कंसलटेंट मनोज चौहान, प्रेम चौहान उपस्थित रहे। सीएमएचओ ने बताया कि दस्तक अभियान के अंतर्गत 25 जून से 27 अगस्त तक दस्तक दल द्वारा 1 लाख 41 हजार  0 से 5 वर्ष के बच्चों की घर घर जाकर स्वास्थ्य जांच की जाएगी। इस आयु वर्ग के बच्चों का वजन, हाइट, हीमोग्लोबिन इत्यादि की जांच की जाएगी एवं कुपोषित बच्चों को इलाज हेतु नजदीक की संस्था में भर्ती कर उपचार कराया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शिशु एवं बाल मृत्यु के प्रकरणों में कमी लाना तथा बाल्यकालीन बीमारियों की रोकथाम करना है ।

About The Author