नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद नर्मदापुरम द्वारा शिव पार्वती गार्डन में संभाग स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई। इस दौरान जिले के सभी नवांकुर, परामर्शदाता एवं प्रस्फुटन समितियां एवं समाजसेवी उपास्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी जनपद सदस्य आशुतोष शरण तिवारी, सरपंच श्रीमती रीना तिवारी जन अभियान परिषद संभाग समन्वयक कौशलेश प्रताप तिवारी, जिला समन्वयक पवन सहगल द्वारा पण्डित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
आशुतोष शरण तिवारी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का पूरा जीवन दूसरों के लिए प्रेरणा, प्रबल राष्ट्रवाद व आम लोगों के लिए समर्पित रहा। अंत्योदय, एकात्म मानववाद और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के रूप में भारत के वर्तमान राजनीतिक, सामाजिक परिवेश को किसी विचारक व राजनेता ने इतना प्रभावित नहीं किया जितना पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने किया। संभाग समन्वयक कौशलेश तिवारी ने बताया की अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के विकास की बात की थी। उनके बताए अंत्योदय के मंत्र पर मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास के आधार पर काम कर रही है। उन्होंने जोर देकर कहा आज देश को एकात्म मानववाद के सिद्धांत की आवश्यकता है। लोग संस्कार और समन्वयक के साथ मिलकर देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करें यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि सरपंच श्रीमती रीना तिवारी कहा कि दीनदयाल उपाध्याय के कार्यों का यदि हमें अनुसरण करना है तो हमें उनकी विकास के मॉडल को अपनाना होगा उन्होंने अंत्योदय और अंतिम व्यक्ति के विकास की जो बात कही है उसको सच्चे मन से लागू करना होगा तभी उनके सपने को साकार कर सकेंगे। जिला समन्वयक पवन सहगल ने बताया की महापुरूषों की जयंती और पुण्यतिथि के माध्यम से उनकी विचारधारा से लोगों को जागरूक करने का जो पवित्र कार्य कर रहे हैं वह अदभुत है। पं दीनदयाल का संपूर्ण जीवन प्रेरणादाई है, हम सबको उनसे सीखना चाहिये। हमें अपना जीवन का ध्येय विपरीत परिस्थितियों ध्येय नहीं खोना चाहिए। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र, गोविंनगर स्तिथ भाऊ भुस्कुटे स्मृति लोकसेवा न्यास के डा. लवेश चौरसिया, डां. आकांक्षा, बैंक प्रबंधक अजय मण्डल, ब्लॉक समन्वयक नरेंद्र देशमुख, मुकेश सोलंकी, हरीदास दायमा, विवेक मालवीय, मेंटर विक्रम राजपूत अशोक सोनी, राजेंद्र कुशवाह, पाहनबर्री नवांकुर से संजय सराठे, रामकुमार कुशवाह, राकेश भट्ट, सुनील सिगोरिया, सुगना लोवंशी, योगेंद्र राजपूत, नर्मदा प्रसाद यदुवंशी, दीपक यादव, ईश्वर विश्नो ई, काजल, रामकिशन, साहिल तिलोटिया, व्यंकटेश रावण कार्यक्रम में लगभग 400 लोग उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन आनंद नामदेव एवं आभार प्रदर्शन संजय सराठे ने किया।