सभी सीएमओ पीएम आवास योजना अंतर्गत अपनी रैंकिंग सुधार पर विशेष ध्यान दें

डूडा की समीक्षा बैठक संपन्न

नर्मदापुरम। मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में डूडा की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में सुश्री मीना द्वारा अमृत 2.0 अंतर्गत समस्त नगर पालिकाओं द्वारा प्रस्तावित विकास कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। उन्होंने समस्त नगर पालिका अधिकारियों को यह निर्देशित किया है कि समस्त नगरपालिकाओं अंतर्गत प्रस्तावित विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों के लिए भूमि की उपलब्धता, एनओसी एवं सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा है कि जो भी कार्य प्रगतिरत हैं एवं जो भी कार्य प्रस्तावित है उन कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। सभी यंत्री, नगरपालिका इसके लिए सतत रूप से मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें।

      उन्होंने पीएम आवास की प्रदेश स्तर पर रैंकिंग में खराब प्रदर्शन के लिए नाराजगी व्यक्त की एवं समस्त सीएमओ को विशेष रूप से सोहागपुर, सिवनीमालवा, एवं इटारसी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त संबंध में योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए अपनी अपनी रैंकिंग में सुधार करना सुनिश्चित करें।बैठक में समस्त सीएमओ एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author