खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सम्पूर्ण जिले में कार्यवाही जारी

7 डम्‍पर जप्‍त किए

नर्मदापुरम।  जिले में अवैध उत्खनन / परिवहन/ भण्डारण के विरूद्ध खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सम्पूर्ण जिले में कार्यवाही की जा रही है। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि 27 जून को परिवहन एवं खनिज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए पगढाल टोल के पास रेत का अवैध परिवहन करते हुये 07 डम्पर क्रमशः क्रमांक – MP47ZA9036, MP12ZD8999, RJ09GE2140, MP09HH3869, MP09HJ0105, MP09HG8231, MP09HJ1141 को मौके से जप्त कर पुलिस थाना सिवनीमालवा में सुरक्षार्थ खड़े किये गये हैं। उक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक परिवहन संतोष मिश्रा , क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान,  दिवेश मरकाम खनि अधिकारी, कृष्णकांत सिंह परस्ते प्रभारी खनि निरीक्षक, हेमन्त राज खनिज सिपाही तथा पुलिस एवं होमगार्ड बल उपस्थित रहा। उक्त जप्त वाहनों के विरूद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही की जा रही है।

About The Author