महिला बाल विकास विभाग की शहरी परियोजना के अतंर्गत विभिन्‍न आंगनबाडी केन्‍द्रों में राष्‍ट्रीय पोषण माह के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है

नर्मदापुरम। राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम अंतर्गत महिला बाल विकास नर्मदापुरम शहरी परियोजना सेक्टर 3 के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड 18- 8 व 18- 2 में पोषण प्रदर्शनी लगाकर पोषण माह कार्यक्रम के साथ माह के चतुर्थ मंगलवार में बाल चौपाल कार्यक्रम बच्चों से केक काटकर कार्यक्रम किया गया। जिसमें वार्ड पार्षद श्रीमती निर्मला हंस राय की उपस्थिति रही। उनके द्वारा भी पोषण संबंधी जानकारी दी गई। उपस्थित बालिकाओं को गुड टच बेड टच की जानकारी वह अपना स्वास्थ्य और स्वच्छता आदि पर ख्याल रखना की समझाइए दी गई। सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती चंद्रकिरण डोले द्वारा उपस्थित बालिकाओं को आयरन की कमी और खून में लाल रक्त कणिकाओं की कमी से होने वाले दुष्परिणाम जैसे चिचड़ानापन, सर दर्द, कमजोरी, थकान, हफना या दम भरना, मासिक धर्म में होने वाली तकलीफ बढ़ जाती है, इससे निजात पाने के उपाय बताए गए की चुकंदर, अंकुरित सलाद, किसमिस, हरी सब्जी पत्तेदार पालक, अंजीर, और आगनवाड़ी में दी जाने वाली आयरन की गोली के सेवन से एचबी की कमी को दूर किया जा सकता है। कार्यक्रम में कार्यकर्ता रमा सेन, मीना जोशी सहायिका सीमा सोनी, विमला सोनी वार्ड की महिलाएं, किशोरी बालिकाएं, बच्चे उपस्थित रहे।

आंगनबाडी केन्‍द्र में दी गई स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी जानकारी

      इसी तरह आंगनबाड़ी केंद्र 15/2 सेक्टर क्रमांक 2 परियोजना नर्मदापुरम शहरी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित महिला प्रतिभागियों को सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती सरोज साध द्वारा एनीमिया क्या होता है इसके लक्षण तथा इसके सेहत पर दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इससे बचाव के लिए हमारे दैनिक भोजन में आयरन युक्त पदार्थ का सेवन करने हेतु समझाया गया जैसे हरी पत्तेदार सब्जियां, मौसमी फल, छिलके वाली दालों, खजूर, गुड़ का उपयोग करने हेतु कहा गया साथ ही जब भी हरी पत्तेदार सब्जियों का उपयोग करें उसमें खट्टे पदार्थों का समावेश करने हेतु कहा गया आयरन की कमी होने पर आयरन की गोलियां, व छोटे बच्चों को आयरन सायरप आंगनबाड़ी केंद्र पर पिलाने हेतु कहा गया कार्यकर्ता कमलेश वर्मा द्वारा आयरन युक्त पदार्थ का समक्ष में प्रदर्शन करते हुए हम इनका ज्यादा से ज्यादा उपयोग स्वास्थ्य लाभ के लिए कैसे कर सकते हैं। बताया गया सेवा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत भीतरी वह बाहरी स्वच्छता के बारे में जानकरी दी गई। कार्यक्रम में कार्यकर्ता कमलेश शर्मा और सहायिका पार्वती बांवरिया तथा लाडली बहनाएं, शोर्या दल के सदस्य भी उपस्थित रहे पोषण संबंधी भ्रांतियां व सवालों का समाधान सेक्टर पर्यवेक्षक द्वारा किया गया अंत में सभी का आभार मानते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

About The Author