जेपी नड्डा ने पांच लोकसभा सीटों इंदौर, धार, रतलाम, खरगोन व खंडवा की बैठक ली

इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को भी प्रदेश के दौरे पर रहे। उज्जैन में महाकाल दर्शन के बाद वे राजस्थान गए और लौटकर इंदौर क्लस्टर की पांच लोकसभा सीटों इंदौर, धार, रतलाम, खरगोन व खंडवा की बैठक ली। लोकसभा संयोजकों पर सवाल दागे। पहला ही प्रश्न था कि कैसे जीतेंगे लोकसभा चुनाव और आपने अब तक क्या किया ? विधानसभा के चुनाव परिणाम को देखते हुए धार, रतलाम और खरगोन पर चिंता जाहिर की। इंदौर लोकसभा के संयोजक रवि रावलिया ने बताया कि विधानसभा स्तर तक कार्यालय खुल गए। 31 समितियां काम पर लग गईं। 85 वार्डों व ग्रामीण के दस मंडलों में सम्मेलन हो रहे हैं। प्रत्येक विधानसभा के लिए तीन दिन आरक्षित किए हैं। विधायक भी जनसंपर्क करेंगे। होमवर्क कर आए नड्डा ने धार, रतलाम, खरगोन पर चिंता जताई। खरगोन सांसद गजेंद्र पटेल से पूछा कि विस में बहुत सीट हारे, अब क्या प्लान है? पटेल ने कहा जनसंपर्क कर रहे हैं, समाज प्रमुखों से भी मुलाकात कर रहे हैं। बैठक में इंदौर क्लस्टर प्रभारी जगदीश देवड़ा और मंत्री मौजूद थे।

About The Author