इटारसी नगर में की जा रही लगातार खाद्य प्रतिष्ठानों, निर्माता, विक्रेताओं की जांच

इटारसी। स्थानीय प्रशासन और खाद्य एवं औषधि प्रशासन के विभागीय जांच दल द्वारा शुक्रवार को नगर इटारसी के रेलवे स्टेशन के सामने के क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया |निरीक्षण व कार्यवाही कमलेश दियावार खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा की गई। अधिकारियो के दल द्वारा होटल राजहंस, राजकमल भोजनालय सहित अन्य  परिसरों का सघन निरीक्षण किया एवं संदेह होने पर  खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा खाद्य पदार्थ पनीर व तुअर दाल के कुल 02 नमूने जांच के लिए लिए गए। परिसरों में साफ सफाई संबंधी अनियमिता पाए जाने पर विक्रेताओ को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के प्रावधानों  के पालन हेतु निर्देश दिए गए। विभाग द्वारा अनियमितता के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है। लिए नमूने जांच हेतु विधिवत प्रयोगशाला प्रेषित किए जा रहे हैं एवं जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी। विभाग द्वारा कार्यवाही सतत जारी रहेगी। दल में मृगी अग्रवाल कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, राजस्व निरीक्षक तुषार मौर्य एवम नगरपालिका अमला शामिल रहा।

About The Author