अधिक किराया और तेज रफ्तार पर सख्ती, 16 चालानों से 35500 हजार वसूले

इटारसी मार्ग पर भोपाल, बैतूल, सारणी, नागपुर, छिंदवाड़ा की ओर जाने वाली बसों पर जांच अभियान चलाया गया

नर्मदापुरम।बुधवार को परिवहन आयुक्त एवं कलेक्टर के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ जांच दल द्वारा नर्मदापुरम जिले के नर्मदापुरम – इटारसी मार्ग पर भोपाल, बैतूल, सारणी, नागपुर, छिंदवाड़ा की ओर जाने वाली बसों पर जांच अभियान चलाया गया। जिसमे बसों में अधिक किराए, छमता से अधिक सवारी, तेज गति, अग्नि शमन, मेडिकल बॉक्स, किराया सूची के साथ ही समस्त वाहन संबंधी दस्तावेजों की जांच की गई तथा अधिक किराया लेने पर यात्रियों को किराया वापस दिलाने के साथ ही आरटीओ अधिकारी द्वारा भविष्य में पुनरावृत्ति न करने की चेतावनी देते हुए पाए जाने पर परमिट निरस्त करने की हिदायत दी, साथ ही अन्य वाहनों की भी जांच की गई। कुल 58 वाहनों की जांच में 16 वाहन नियमाविरुद्ध पाए जाने पर 35500 हजार की चालानी कार्यवाही की गई, तथा सभी चालको को आरटीओ अधिकारी द्वारा पूर्ण नियम से ही चलने की हिदायत देते हुए बसों में सवार यात्रियों को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया। आरटीओ जांच दल की बसों पर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। जांच दल में आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के साथ समस्त विभागीय जांच दल शामिल रहा।

About The Author