इटारसी। राष्ट्रीय कैडेट कोर की स्थापना दिवस पर शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के पूजन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की एनसीसी की छात्राओं ने नृत्य नाटिका संगीत तथा उदबोधन द्वारा दहेज प्रथा]कन्या भ्रूण हत्या बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध कार्य करने का संदेश दिया एवं सभी को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स देश की आकांक्षा देश के सपनों का प्रतिनिधित्व करते हैं। राष्ट्र प्रथम की भावना से कार्य करने वाला एनसीसी कैडेट आज देश के युवाओं और नागरिकों को राष्ट्रीय लक्ष्यो से राष्ट्रीय सरोकार से जोड़ रहा है। डॉ. हरप्रीत रंधावा ने बताया कि छात्राएं एनसीसी से जुड़कर अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकती हैं तथा एनसीसी के क्रेडिट को थल सेना नौसेन वायु सेना और अन्य प्रमुख सरकारी नौकरियों में छूट मिलती है। महाविद्यालय की एनसीसी यूनिट की प्रभारी श्रीमती पूनम साहू ने कहा कि एनसीसी का उद्देश्य मिलिट्री ट्रेनिंग समाज सेवा]आउटडोर गतिविधियों के माध्यम से युवाओं में नेतृत्व]चरित्र अनुशासन जोश जैसे मूल्यों को विकसित करना है। कार्यक्रम में आभार व्यक्त करते हुए डॉ शिरीष परसाई ने कहा कि हम सभी ने देखा है कि एनसीसी कैडेट्स ने कोरोना काल में देश के सामर्थ्य को बढ़ाया एनसीसी कैडेट्स के दृढ़ संकल्प]सेवा की भावना अनुशासन देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना ने राष्ट्र निर्माण मे अभूतपूर्व योगदान दिया है। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी कैडेट्स पूजा पटेल एवं मानसी आशावरी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ हरप्रीत रंधावा श्रीमती मंजरी अवस्थी आनंद पारोचे श्रीमती पूनम साहू स्नेहांशु सिंह]डॉ मुकेश चंद्र बिष्ट डॉ शिरीष परसाई डॉ संजय आर्य डॉ शिखा गुप्ता डॉ श्रद्धा जैन]डॉ नेहा सिकरवार एन. आर. मालवीय हेमंत गोहिया]श्रीमती शोभा मीणा प्रिया कालोशिया]क्षमा वर्मा तरुणा तिवारी तथा छात्राएं उपस्थित थी।
Related Posts
कलेक्टर ने निर्देश पर इटारसी से गोंची तरोंदा की ओर जाने वाली सडक का निर्माण कार्य शुरू
इटारसी। कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देश पर सेंट जोसेफ हायर सेकेण्डरी स्कूल के पास से गोंचीतरोंदा की तरफ जाने वाली रोड…
जल संवर्धन के लिया हुआ मंथन:
इटारसी में 80 प्रतिशत वर्षा जल जमीन में पहुंचाने की बनी कार्ययोजना नगरपालिका सभागार में बैठक संपन्न इटारसी । शहर में…
1983-84 में उड़े तवा के परिंदे एकत्रित हुए तवा नगर में
इटारसी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तवा नगर इटारसी में 1983 – 84 के हायर सेकेंडरी पास आउट छात्र-छात्राएं एक ग्रुप…