बैतूल। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीमुपर में 27 मार्च को छात्रावास की 50 बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर रोधी एचपीवी टीकाकरण का द्वितीय डोज लगाया गया।
टीकाकरण के दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीमपुर, डॉ दीपक निगवाल, डॉ क्षितिज पंचोली एवं जिला स्तर से प्रभारी प्रशिक्षण अधिकारी श्रीमती मधुमाला शुक्ला एवं आरबीएसके मैनेजर श्री योगेन्द्र दवंडे एवं उपस्थित रहे। टीकाकरण एएनएम श्रीमती प्रेमलता राठौर एवं एएनएम श्रीमती रेणु मिषर द्वारा किया गया।

