इटारसी। कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देश पर सेंट जोसेफ हायर सेकेण्डरी स्कूल के पास से गोंचीतरोंदा की तरफ जाने वाली रोड जो बहुत जर्जर हो गई थी और दो हिस्सों में बंट गई थी। ढाई महीने पहले इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था परंतु बाद में बंद हो गया। इटारसी की शीतल दयाल ने रोड का निर्माण कार्य पुन: शुरू करने हेतु कलेक्टर सोनिया मीना से अनुरोध किया था। शीतल दयाल ने बताया था कि रोड ढाई महीने से निर्माणाधीन है। दो दिन से जाम की स्थिती निर्मित हो रही है रोजाना सुबह से रात तक इस तरह की स्थिति निर्मित होने से दुर्घटना होने की भी आशंका बनी हुई है। रोड का निर्माण रेलवे के अधिकार क्षेत्र में आता है। यदि रोड का निर्माण नहीं हुआ तो बारिश में इलाके में तबाही मच सकती है। कलेक्टर सोनिया मीना ने इटारसी तहसीलदार को रोड का निर्माण कार्य पुन: शुरू करवाने हेतु निर्देश दिए गए। रोड का निर्माण कार्य रेलवे के जिम्मे था। इटारसी एसडीएम टी प्रतीक राव ने कलेक्टर के निर्देश पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की ओर रोड बनाने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि उक्त रोड लगभग 1 किलोमीटर है और रेलवे के अधीपत्य में है। रेलवे के अधिकारियों ने निर्देश प्राप्त होने के पश्चात रोड का कार्य शुरू करा दिया है। एवं आश्वासन दिया गया है कि 15 दिन में रोड बनकर तैयार हो जाएगी। रोड का निमार्ण कार्य शुरू होने पर शीतल दयाल ने कलेक्टर को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।
Related Posts
व्यापारियों की मांग व समस्याओं के समाधान की सांसद-विधायक ने ली जिम्मेदारी
व्यापार महासंघ का दीवाली मिलन समारोह हुआ सम्पन्न इटारसी। माल गोदाम के उचित स्थान पर ही ट्रांसफर,इटारसी में बड़े उद्योग…
बैठक में निर्णय, स्वच्छ इटारसी स्वस्थ इटारसी के लिए, जन जागरण अभियान चलाएगा मंच
इटारसी । वरिष्ठ नागरिक मंच की मासिक बैठक राष्ट्रगान के साथ आरंभ हुई ।बैठक के आरंभ में मंच के अध्यक्ष…
जिला स्तरीय हॉकी (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन
विभिन्न महाविद्यालययों से पधारे क्रीड़ा अधिकारी, टीम मैनेजर एवं प्रतिभागी उपस्थित थे इटारसी । लोक शिक्षण संचालनालय एवं शासन के निर्देशानुसार इस…