नगर पालिका परिषद सिवनी मालवा में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान की गतिविधि आयोजित की गई

नर्मदापुरम नगर पालिका एवं जनपद पंचायत सिवनी मालवा के सामूहिक तत्वाधान में शासन के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नगर पालिका सिवनी मालवा के शिवराज पार्क में नागरिकों की स्वच्छता में भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से श्रमदान, शपथ, हस्ताक्षर अभियान एवं सेल्फी प्वाइंट से जन जागरूकता अभियान प्रातः 8:00 से चलाया गया एवं स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष रितेश जैन, पार्षदगण, समस्त जनप्रतिनिधि एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल भलावी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रुति चौधरी सहित नगर पालिका के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं नागरिक उपस्थित रहे।

About The Author