जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत माध्‍यमिक शाला जासलपुर में किया वृक्षारोपण श्रमदान से शाला परिसर में सफाई की

नर्मदापुरम। जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत शासकीय माध्‍यमिक शाला जासलपुर में हेमंत सूत्रकार सीईओ जनपद पंचायत नर्मदापुरम के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया जिसमें पूरे परिसर की सफाई की गई। सांथ ही परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। सीईओ श्री सूत्रकार ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत विकास खण्‍ड की सभी पंचायतों में पूर्व से निर्मित जल संग्रहण संरचनायें एवं अनुपयोगी हो चुके जल श्रोतों को अविरल बनाये जाने के लिये इन संरचनाओं का पुनरोद्धार/जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण किया जाकर इन्हें उपयोगी बनाया जा रहा है सांथ ही  साफ सफाई का अभियान चलाया जा रहा है जिसमें ग्राम में  रोड़ किनारे पडे कचरे की सफाई की जा रही है। जनपद स्‍तर से प्रतिदिन अधिकारीयों के द्वारा क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा है  एवं पंचायतों को सफाई कराये जाने के लिये निर्देशित किया जा रहा है। इसी तारतम्‍य में आज सीईओ जनपद पंचायत एवं ब्‍लाक समन्‍वयक के द्वारा जासलपुर, कुलामड़ी, एवं ब्‍यावरा ग्राम पंचायत का भ्रमण किया गया। ग्राम जासलपुर में श्रमदान एवं  वृक्षारोपण का  कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में ब्‍लाक समन्‍वयक रामकुमार गौर, पंचायज समन्‍वयक अधिकारी सीमा दुबे, सरपंच नीलू मेहरा, ग्राम रोजगार सहायक प्रदीप सिंह चौहान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुषमा सिंह, सीता चौरे, देवकी कटारे, क्षमा चौधरी,  शिक्षक सविता दुबे, विनया पावगी, नंद किशोर रघुवंशी, स्‍वाति यादव सहित ग्राम कोटवार दीपक मेहरा एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।

About The Author