नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम में पीएम जन औषधि केंद्र का वर्चुअल उद्घाटन किया गया। बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सुबह 10:30 बजे भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर से जिला चिकित्सालय में शुरू होने वाले प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का वर्चुअल शुभारंभ किया। जिला जन औषधि केंद्र में 2000 प्रकार की दवाइयां एवं लगभग 300 प्रकार के सर्जिकल उत्पाद जन औषधि केंद्र से मिलेंगी। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान के तहत जिला चिकित्सालय के समस्त सफाई मित्रों का चिकित्सक एवं स्टाफ द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम में सांसद दर्शन चौधरी, राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव द्वारा जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम में जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर म.प्र. तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, ब्लॉक अध्यक्ष भाजपा रोहित गौर, उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी राजेश तिवारी एवं जिला पंचायत सीईओ एस एस रावत, डिप्टी कलेक्टर डॉ बबीता राठौर, सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार, सिविल सर्जन डॉ आर सी प्रजापति, डॉ राजेश महेश्वरी, आरएमओ डॉ संजय पुरोहित, डॉ डीसी किंगर, डॉ रविंद्र गंगराड़े, रेडक्रॉस सोसाइटी से डॉ उमेश सेठा सदस्य मध्यप्रदेश रेडक्रास समिति श्री मुकेश श्रीवास्तव, गौरव सेठ, केशव साहू, उदित द्विवेदी, शेर सिंह बड़कुर, मीडिया प्रभारी सुनील साहू, श्रीमती किरण मेट्रन, श्रीमती अलका इंदौर कर, श्रीमती रोशनी प्रजापति एवं चिकित्सालय चिकित्सा अधिकारी, पैरामेडिकल स्टाफ, अन्य कर्मचारी सहित शहर के प्रबुद्ध जन, नागरिक, समाजसेवी, पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
रेडक्रॉस सोसायटी करेगी संचालन
जन औषधि केंद्र का संचालन रेडक्रॉस सोसायटी करेगी। जन औषधि केंद्र पर गंभीर बीमारियों की दवा आसानी से उपलब्ध होंगी। इसमें एंटी कैंसर, एंटी डायबिटिक, कार्डियो वैस्कुलर दवा, मास्क, आर्थोपेडिक रिहैबिलिटेशन, सर्जिकल ड्रेसिंग, सीरिंज, सेनेटरी पेड, ऑक्सीमीटर सहित कई दवा और मेडिकल उत्पाद मिलेंगे।
इस पहल से प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में कम मूल्य में उच्च गुणवत्ता वाली सभी प्रकार की लोगों को अब औषधि प्राप्त होगी इसका संचालन जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा किया जाएगा।