सेठानी घाट पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने स्वच्छता कार्यक्रम में निभाई सहभागिता

सेठानी घाट में हुआ जिला स्‍तरीय कार्यक्रम

नर्मदापुरम   स्वच्छता पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत मंगलवार को सेठानी घाट में राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेन्द्र यादव एवं अन्य जनप्रतिनिधियों तथा जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत एवं अन्य अधिकारियों ने प्रात: 08 बजे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सेठानी की सीढ़ियों की सफाई की। तत्‍पश्‍चात प्रातः: 10:30 बजे आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा जिले के 1079 को वर्चुअल गृह प्रवेश कराया साथ ही जिले के नवीन 3000 हितग्राहियों सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत प्रथम किस्त जारी की गई। जो कि सीधे हितग्राहियों के खाते में प्राप्त होगी। प्राप्त होने वाली राशि से हितग्राही अपना आवास बनाना प्रारंभ कर सकते हैं जिला स्तरीय कार्यक्रम सेठानी घाट पर आयोजित किया गया। जिसमे राज्यसभा सांसद माया नारोलिया,  सांसद,  नगरपालिका अध्यक्ष नीतू यादव, तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत, सीएमओ नगर पालिका हेमेश्वरी पटले एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

      उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वर्ष 2016-17 से आज दिनांक तक जिले में 42971 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा चुका है जिसमें से 41006 द्वारा आवास कार्य पूर्ण कर लिया गया है। तथा शेष 1965 हितग्राहियों द्वारा आवास कार्य पूर्ण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत हितग्राहियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 अंतर्गत जिले को 5583 नवीन लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके तारत्मय में एक सप्ताह के भीतर ही जिले में 4492 हितग्राहियों के आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं जोकि स्वीकृति के हिसाब से जिले का राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान है।

About The Author