नगर परिषद माखन नगर द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत किए गए विभिन्न आयोजन

सफाई मित्रों का किया गया सम्मान

नर्मदापुरम   नगर परिषद माखन नगर में मंगलवार 17 सितबंर को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह की उपस्थिति में प्रातः 8:00 बजे से आयोजित किया गया। जिसमें अस्पताल के पास सुलभ शौचालय का भूमि पूजन नए कचरा वाहन का शुभारंभ सफाई मित्रों का सम्मान अस्पताल के बाजू से दुर्गा मंदिर शनिचरा तक स्वच्छता श्रमदान विधायक विजयपाल सिंह एवं सभी जनप्रतिनिधि और नागरिक के द्वारा किया गया। विधायक विजयपाल सिंह ने कार्यालय नगर परिषद माखन नगर में स्वच्छता संबंधी प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सेल्फी पॉइंट बनाकर सेल्फी ली। स्वच्छता संबंधी संकल्प बोर्ड पर हस्ताक्षर किए। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया एवं प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के सीधा प्रसारण को देखा गया।

About The Author