मढ़ई में योग एवं वेलनेस रिट्रीट में पर्यटकों ने जमकर उठाया लुफ्त

पर्यटकों के लिए पर्यटन स्थल पर हुआ नवाचार मिला नया अनुभव

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मढ़ई में मप्र टूरिज्म बोर्ड द्वारा ऑफबीट डेस्टिनेशन मढ़ई में योगा एवं वेलनेस रिट्रीट कार्यशाला का हुआ शुभारंभ। इस दौरान भक्ति साधना मेडिटेशन, प्राचीन सूर्य क्रिया, बर्ड वॉचिंग, वाइल्डलाइफ सफारी पर्यटकों को कराई गई। पर्यटकों ने उत्साह दिखाते हुए सभी गतिविधियों का उठाया लुफ्त। पर्यटकों को पर्यटन स्थल पर इन गतिविधियों को करते हुए नया अनुभव लिया एवं सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना की। इस तरह की गतिविधियां पहले कभी अन्य पर्यटन स्थलों पर नहीं मिली ये नवाचार था उनके लिए। बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक बिदिशा मुखर्जी ने बताया बोर्ड द्वारा साक्षी-द डिवाइन विटनेस संस्था के साथ मढ़ई के सुरम्य प्राकृतिक सौंदर्य के मध्य योग एवं मेडिटेशन रिट्रीट के आयोजन में, अन्य और भी गतिविधियों को कराया जाएगा। बोटिंग, पोटरी आर्ट, एवं स्टार गेजिंग जैसी गतिविधियां भी है। चित शक्ति मेडिटेशन एवं जंगल ट्रेकिंग का आनंद भी पर्यटकों द्वारा उठाया गया।

About The Author