अनुगूंज कार्यक्रम 16 दिसंबर को एसएनजी ग्राउंड में सामूहिक गान, सामूहिक नृत्य, लोक नृत्य, पारंपरिक ऐतिहासिक नाट्य रूपांतरण इत्यादि कार्यक्रमों का होगा आयोजन

नर्मदापुरम। संभाग स्तरीय अनुगूंज कार्यक्रम 16 दिसंबर को एसएनजी ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। जिसके संबंध में आज संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग नर्मदापुरम के सभागार में संयुक्त संचालक श्रीमती भावना दुबे की अध्यक्षता में  बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में सदस्यों की उपस्थिति में निर्णय लिया गया कि अनुगूँज कार्यक्रम की व्यापक तैयारियां समय सीमा में सुनिश्चित की जाए। कार्यक्रम में शासकीय विद्यालय के छात्र ही भाग लेंगे,कार्यक्रम में सामूहिक गान, सामूहिक नृत्य, लोक नृत्य, पारंपरिक ऐतिहासिक नाट्य रूपांतरण का आयोजन होगा।

     शासकीय विद्यालयों में छिपी प्रतिभा निकलना एवं चौमुखी विकास करना ही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है, कार्यक्रम की सफल आयोजन के लिए कोरियोग्राफर कमल झा एवं श्री विशाल सिंह रहेंगे ,जो शासकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देंगे ।16 दिसंबर को एसएनजी स्कूल स्टेडियम में होने वाले अनुगूंज कार्यक्रम के लिए छात्र छात्रों को प्रशिक्षित करेगें।

   बैठक में प्रमुख रूप से ऐपीसी विनोद तिवारी, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय साधना बिल्थरिया, अर्चना मिश्रा, जय वर्मा, कीर्ति शिवपुरिया, बीपी पठारिया, संदीपन निखर, अनुपमा राय, मंजू दुबे, मानस दुबे, सुनीता पवार, स्मृति कंसकर, एवं कोरियोग्राफर विशाल सिंह, कमल झा, आरके सैनी, संदीप सिंह,आशीष पटेल अश्विनी मालवी एवं अन्य

About The Author