स्वच्छता ही सेवा अभियान का किया प्रचार प्रसार
नर्मदापुरम । नर्मदापुरम जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं है, ओर मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड और जिला प्रशासन लगातार पर्यटन को बढ़ावा देने एवं पर्यटकों का फुटफॉल बढ़ाने के लिए लगातार विभिन्न गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। इसी तारतम्य में इस वर्ष भी साइक्लिंग आयोजन की गतिविधि को किया गया। मढ़ई से तवा पर्यटन स्थल पर हर वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड, जिला प्रशासन द्वारा द जिप्सी एडवेंचर के सहयोग से मढ़ई साइक्लिंग टूर 2024 के तीसरे संस्करण का फ्लैग ऑफ 15 सितम्बर को किया गया, फ्लैग ऑफ मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के सायुक्त संचालक (एडवेंचर टूरिज्म) डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव,क्षेत्रीय प्रबंधक मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (पचमढ़ी रीजन) ए यू ख़ान, सहायक संचालक के के मेहता ,पर्यटन प्रबंधक मनोज सिंह ठाकुर, मैनेजर बाइसन लॉज इलियाज़ ख़ान मैनेजर बाइसन लॉज द्वारा किया गया। उक्त साइकिलिंग टूर मे 40+ प्रतिभागयों द्वारा भाग लिया गया हैं। जिसमे दिल्ली, नागपुर, लखनऊ, इंदौर, भोपाल, जबलपुर, मैहर, नर्मदापुरम से प्रतिभागियों ने भाग लिया। उक्त साइकिल टूर एमपीटी बाइसन लॉज से प्रारंभ होकर सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व के बफर जोन मढ़ई, परसापानी, तवा डैम होते हुए मढ़ई मे समाप्त हुआ। सभी साइक्लिंग प्रतिभागियों ने मौसम और सतपुड़ा की अदभुत प्रकर्ति का जमकर लुफ्त उठाया और मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड और नर्मदापुरम जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया जो साइक्लिंग के तीसरे संस्करण का आयोजन किया गया। साथ ही स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रास्ते मे पढ़ने वाले ग्रामो में साइक्लिंग करने वाले प्रतिभागियों ने ग्रामीणों से मिलकर उन्हें अभियान में शामिल होने और ग्रामो को साफ रखने की समझाइस दी।