लाड़ली बहना योजना की राशि को इकट्ठा करके शुरू किया घर से ही साड़ी बेचने का व्यवसाय
नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, लाडली बहनों के लिए मील का पत्थर साबित हुई है। योजना का लाभ पाकर महिलाएं आत्मनिर्भर एवं सशक्त हुई है। योजना का लाभ मिलने से महिलाओ के जीवन खुशियां आई है। यह कहना है श्रीमती वंदना श्रीवास, निवासी नुक्कड़ चौक ग्वालटोली नर्मदापुरम का। श्रीमती वंदना श्रीवास ने कहा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत प्रति माह 1250 रुपए की राशि खाते में प्राप्त हो रही है। शोभा ने कहा कि लाडली बहना योजना से मिलने वाली राशि को इकट्ठा करके घर से ही साड़ी बेचने का व्यवसाय प्रारंभ किया है। श्रीमती वंदना ने कहा कि अब उनकी छोटे-छोटे जरूरत और बच्चों की आवश्यकताओं को सहायता मिली है। श्रीमती वंदना ने कहा कि इन योजनाओं का लाभ पाकर महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है तथा महिलाओं की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ हो रही है। इन्हीं योजनाओं में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना है, जिसका लाभ मुझे मिल रहा है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी को हृदय से धन्यवाद देती हूं।