म.प्र. सडक विकास निगम मार्गो को गड्ढा मुक्‍त रखने विशेष अभियान चला रहा है

तवा एवं नर्मदा ब्रिज तथा पचमढी की सडक के गड्ढों की कि गई मरम्‍मत

नर्मदापुरम।  मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम संभाग नर्मदापुरम द्वारा नर्मदापुरम जिले की सडकों एवं ब्रिज मार्गो पर बारिस के दौरान हुए गड्ढों को सुधारकर मार्ग गड्ढा मुक्‍त करने हेतु विशेष अभियान चला रहा है। अभियान के अंतर्गत विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देशन में आम नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। नर्मदापुरम संभाग अंतर्गत आने वाले दो महत्वपूर्ण एवं उच्च स्तरीय ब्रिज के मार्गो में बारिस के दौरान हुए गड्ढों की मरम्‍मत का कार्य किया गया है। साथ ही पचमढी जाने के मार्ग पर हुए गड्ढों की भी मरम्‍मत कर उसे समतल कर चलने योग्‍य बनाया गया है। मुख्‍य अभियंता म.प्र. सड़क विकास निगम भोपाल श्री बी.एस. मीना ने बताया कि नर्मदापुरम जिले अंतर्गत आने वाले तवा एवं नर्मदा ब्रिज पर भारी वर्षा के दौरान हुए गड्ढों की मरम्‍मत कर उन ब्रिज को गड्ठा मुक्त किया गया है। वहीं पचमढी जाने मार्ग को भी सुधारा गया है। एवं मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम संभाग नर्मदापुरम अंतर्गत आने वाले मार्गो पर यातायात सुचारू रूप से जारी है।

About The Author