सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित साप्ताहिक प्रगति रिर्पोट प्रस्तुत करें – कलेक्टर सोनिया मीना

कलेक्टर ने ली ओआइसी अधिकारियों की बैठक

नर्मदापुरम । कलेक्टर सोनिया मीना द्वारा जिला कार्यालय की समस्त शाखाओं के प्रभारी अधिकारियों की बैठक ली गयी। जिसमें कार्य विभाजन के अनुरूप उनके कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे प्रत्येक सप्ताह अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। जहाँ कहीं भी समस्या हो वहाँ अपर कलेक्टर डी. के. सिंह से दिशा निर्देश प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

         कलेक्टर  द्वारा सी.एम. मॉनिटर, सी.एस. मॉनिटर, भू-अर्जन, राहत शाखा, मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान, भू-स्वामित्व, मंडी विभाग के कार्यों को गंभीरता पूर्वक करने की हिदायत भी दी गयी। उक्त बैठक में शाखा प्रभारी अधिकारियों के रूप में श्री देवेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर,  अनिल जैन, संयुक्त कलेक्टर, डॉ. बबीता राठौर, डिप्टी कलेक्टर, श्री असवनराम चिरामन, डिप्टी कलेक्टर, एवं जय सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर उपस्थित हुए।

About The Author