राष्ट्रीय राजमार्ग से गौशालाओं एवं अन्‍य स्‍थानों पर स्थानांतरित किए जा रहे निराश्रित गौवंश

नर्मदापुरम। राष्ट्रीय राजमार्ग 46 पर इटारसी और बुदनी के मध्य 43 किलोमीटर लंबे राज्यमार्ग में निराश्रित गौवंश को समीपस्थ गौशाला एवं अन्य स्थानों पर स्थानांतरित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है की शासन द्वारा उक्‍त संबंध में निर्देशित किया गया है कि राष्ट्रीय राजमार्गों तथा अन्य सड़कों एवं राजमार्गों पर आवारा एवं निराश्रित पशुओं को हटाया जाए। इसी अनुक्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग, नर्मदापुरम द्वारा उक्त समस्या को हल करने के लिए तथा राजमार्ग पर सुरक्षित एवं सुगम यातायात सुनिश्चित करने की दृष्टि से विभाग द्वारा 8 कर्मियों की एक टीम और निराश्रित तथा आवारा पशुओं को स्थानांतरित करने के लिए वाहन की तैनाती की गई है। विभाग द्वारा उपलब्ध की गई जानकारी अनुसार घायल एवं मृत मवेशियों के लिए भी एक विशेष वाहन आवंटित किया गया है। उक्त समस्या को हल करने के लिए विभाग द्वारा अब तक 600 से अधिक मवेशियों को बरखेड़ा के समीप जंगल में स्थानांतरित किया जा चुका है तथा प्रतिदिन 80 से 120 मवेशियों को समीपस्थ जंगलों में स्थानांतरित किया जा रहा है। विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि गत दिवस कलेक्टर नर्मदापुरम सोनिया मीना द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम एवं अन्य अधिकारियों के साथ समन्वय कर मवेशियों को राजमार्ग से समीपस्थ ग्रामों की गौशालाओं में भी स्थानांतरित किया जा रहा है जिसके लिए प्रथक से एक टीम तैयार की गई है।

About The Author