पर्यटन स्थल पचमढ़ी के होटल हाइलैंड में मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव

नर्मदापुरम मध्य प्रदेश राज्य के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में वर्षा ऋतु में अपने पूरे शबाब पर है, पचमढ़ी में चारों तरफ हरियाली के विहंगम दृश्य नजर आ रहे हैं। पूर्ण प्राकृतिक सौंदर्य के बीच मध्य प्रदेश पर्यटन की इकाई होटल हाइलैंड में प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश पर्यटन के निर्देशानुसार श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर अपने यहां पधारे अतिथियों के मनोरंजन हेतु इकाई में कृष्ण जन्मोत्सव व मटकी फोड़ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही विविध सांस्कृतिक व पारंपरिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर इकाई में गुजरात से पधारे अतिथियों को सुखद अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से निगम की इकाई में जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें म्यूजिक, मटकी फोड़, अद्भुत झांकियां एवं लजीज व्यंजन परोसे गए।

      होटल हाइलैंड में कृष्ण-बलराम की अद्भुत झांकी सजाई गई साथ ही दही हांडी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें वहां ठहरे अतिथियों द्वारा भाग लिया गया व बच्चे- बुजुर्ग सभी ने दही हांडी फोड़ने में अपने हाथ आजमाए। कुछ अतिथियों द्वारा सफलतापूर्वक मटकी फोड़ी गई,जिस हेतु उन्हें इकाई द्वारा पुरस्कार भी वितरित किए गए। राजकोट से आए मनीष भाई मेहता द्वारा उक्त आयोजन की बेहद प्रशंसा की गई व उनके द्वारा बताया गया कि इकाई प्रबंधन द्वारा किया गया आयोजन हमारी उम्मीद से बहुत ज्यादा अच्छा रहा। हमारे समस्त ग्रुप द्वारा जन्मोत्सव को बड़े हर्ष के साथ मनाया। उनके द्वारा इकाई में प्राप्त उच्च स्तरीय सर्विस, स्वादिष्ट भोजन, उत्तम साफ सफाई व्यवस्था, एवं प्रेम पूर्वक व्यवहार हेतु इकाई कर्मचारियों की प्रशंसा की गई एवं समस्त ग्रुप द्वारा इकाई के कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया।क्षेत्रीय प्रबंधक श्री ए यू खान द्वारा बताया गया पचमढ़ी स्थित निगम की सभी इकाइयों में अतिथियों को सुखद अनुभव देने हेतु कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया गया है। श्री खान द्वारा दही हांडी में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किए, साथ ही निगम की ओर से स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया। उनके द्वारा बताया गया कि भविष्य में भी मध्य प्रदेश पर्यटन इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करता आ रहा है और निरंतर यूं ही आगे भी करता रहेगा।

      क्षेत्रीय प्रबंधक ए यू खान द्वारा इकाई प्रबंधक अनिल राय, शलभ गौतम, जिनेन्द्र सिंह व होटल हाइलैंड के समस्त कर्मचारियों कोई जन्मोत्सव कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी। कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद से पर्यटन प्रबंधक मनोज सिंह ठाकुर  चंपक बांग्ला प्रबंधक एच. एस. दंडोतिया,ग्लेनव्यू प्रबंधक नितिन कटारे, होटल अमलतास प्रबंधक आशीष गुप्ता ने अपना मार्गदर्शन व सहयोग प्रदान किया।

About The Author