अच्छी पैरवी और आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा होने पर प्रशंसा पत्र दिया
इटारसी। तृतीय अपर सत्र न्यायालय में सटीक पैरवी कर आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा से दंडित करवाने वाले अतिरिक्त जिला लोक अभियोजक भूरेसिंह भदौरिया को नर्मदापुरम आईजी इरशाद वली ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है।आईजी द्वारा तीन मामलों में अच्छी पैरवी होने पर श्री भदौरिया को तीन प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है।आपको बता दे कि जब से श्री भदौरिया ने न्यायालय में अतिरिक्त जिला लोक अभियोजक के रूप में जिम्मेदारी ली है।उसके बाद से कई मामलो में भूरेसिंह भदौरिया ने सटीक पैरवी कर पीड़ित को न्याय और दोषियों को सलाखों के पीछे भिजवाया है।इन सब मामलो में तीन अलग अलग मामलो में श्री भदौरिया ने पूरे सबूतों के आधार पर आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा दिलाई है।जिसके बाद नर्मदापुरम आईजी इरशाद वली ने श्री भदौरिया को प्रशंसा पत्र देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।यह कोई पहला प्रशंसा पत्र नही मिला है।इसके पूर्व भी कई मामलों में दोषियों को सजा दिलाने के बाद नर्मदापुरम एसपी ने भी उन्हें प्रशंसा पत्र दे चुके है।