इटारसी। जीनियस प्लानेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जन्माष्टमी के सुअवसर पर जन्माष्टमी की एक्टिविटी करवाई गई l इसके लिए स्कूल के कक्षा नर्सरी, केजी 1, केजी 2 तथा क्लास पहली व क्लास दूसरी के बच्चे कृष्ण, राधा, ग्वाले आदि बन कर आए l छोटे छोटे बच्चे की कृष्ण-राधा की मनमोहक छवि सभी को आकर्षित कर रही थी l वही कक्षा 3,4 व 5 के विद्यार्थियों ने मन मोहक नृत्य की प्रस्तुति दी l विद्यार्थियों द्वारा राधा कृष्ण के भजनो पर झूमना डांडिया करना अपने आप में मन्त्र मुग्ध कर रहा था l ऐसा लग रहा था की आज जीनियस प्रांगण ब्रज धाम बन गया हो l स्कूल संचालिका मनीता सिद्दीकी ने कहा की इस प्रकार की एक्टिविटी से बच्चे सर्वधर्म सम्भाव सीखते हैं l संचालक मो जाफर सिद्दीकी ने सभी क़ो जन्माष्टमी की बधाईया देते हुआ कहा की श्री कृष्ण ने कर्म क़ो पूरी ईमानदारी से करने की शिक्षा दी है l इस पर बड़े छोटे सभी क़ो अमल करना चाहिए।
सम्पूर्ण कार्यक्रम क़ो सफल बनाने में स्कूल प्रिंसिपल विशाल शुक्ला के नेतृत्व में सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा l
2 Attachments • Scanned by Gmail