शोरूम संचालक ने बेची नई बताकर पुरानी कार

अनिल मिहानी हुए धोखाधड़ी का शिकार

इटारसी। भोपाल के एक शोरूम संचालक ने इटारसी निवासी पत्रकार को पुरानी कार नई बताकर बेच दी, मामला करीब दो माह पूर्व का बताया जा रहा जिसकी जानकारी ग्राहक को धीरे धीरे गाड़ी में आई कमियों से लगीं तब तहकीकात में पुरानी गाड़ी की पोल खुलते चलीं गई। 

पत्रकार अनिल मिहानी ने इटारसी थाने में 11 बिंदुओं पर एक शिकायत देकर वी वी शोरूम संचालक भोपाल पर आरोप लगाया है कि मुझे नई कार के बदले पुरानी कार बेची गईं हैं। मिहानी ने थाने में आवेदन शिकायत के बाद अपने निवास पर एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर बताया कि भोपाल के वी वी शोरूम संचालक से मैंने अपनी पसंद की एक्स सी वी 700 कार विगत करीब दो माह पूर्व खरीद ने लिए संपर्क किया था ,जिस पर उन्होंने मुझसे राशि जमा करने के बाद 15 दिन में कार की डिलीवरी देने की बात कही, मैंने उनके  अनुसार गाड़ी की मूल राशि में से एडवांस राशि सुविधा अनुसार जमा कर दी।

15 दिन बाद शोरूम से बात- चीत के बाद अपनी सुविधा अनुसार पुर्ण राशि जमा कर मैंने गाड़ी प्राप्त कि तो नई कार चालूं नहीं हो सकी तब उन्होंने बेट्री चेंज कर गाड़ी चालू कर दी,शक होने पर मेने गुप्त जानकारी लेना शुरू कर दिया तब पता चला कि  विन विन ऑटो मोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से पूर्व में ही उक्त कार पहले से ही फाइनेंस कराई गई है।

अनिल मिहानी ने यह बताया कि विगत 10 अक्टूबर को विन विन ऑटो मोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड भोपाल से नई महिंद्रा एक्स यू वी 700 खरीदने हेतु कोटेशन नंबर 58 प्राप्त किया था। जिसमें मुझे गाड़ी की कीमत 29,35,280/- ऑन रोड बताई गई थी। उसी दौरान मेरे द्वारा शोरूम के संचालक वीरेंद्र सिंह के कहने पर मुझे कोटेशन प्रदान करने वाले देव साबले‌ को 25,0000/- नगद राशि देकर महिन्द्रा कंपनी की गाड़ी बुक करा दी थी। इस दौरान उन्होंने मुझे कोई भी रसीद प्रदान नहीं की थी। और उन्होंने मौखिक रूप से 15 दिन के अंदर उक्त बुक की गई गाड़ी की डिलेवरी देने की बात कही थी।  मैंने 12 अक्टूबर को 1 लाख रुपए नेफ्ट के माध्यम से विन विन ऑटो मोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड भोपाल को अपने बैंक अकाउंट से ट्रांसफर कर दिए थे। अगले ही दिन शोरूम से मुझे फोन करके एक-दो दिन में ही गाड़ी की डिलेवरी देने की बात कही गई और बकाया राशि के भुगतान का भी किया गया ।

 गाड़ी के डिलेवरी के संबंध में फोन आने पर मेरे द्वारा जब फाइनेंस प्रक्रिया कराई जा रही थी उसी दौरान शोरूम के प्रवेंद्र एवं  विवेक शर्मा द्वारा कहा गया कि महिंद्रा फाइनेंस का रेट आफ इंटरेस्ट कम है, आप उनसे करवा लीजिए। गाड़ी तुरंत फाइनेंस हो जाएगी और गाड़ी की डिलेवरी भी तुरंत मिल जाएगी। तब मैंने गाड़ी फाइनेंस कराने के लिए महिंद्रा फाइनेंस के आकाश लोधी को मेरे दस्तावेज जो मैंने उनके मोबाइल नंबर पर ही प्रदान कर दिए ।

अगले दिन लोधी ने गाड़ी फाइनेंस करने से मना कर दिया और मुझे बताया गया कि उक्त गाड़ी पहले से ही विन विन ऑटो मोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड भोपाल के नाम से फाइनेंस है। जब मेरे द्वार यह बात प्रबेंद्र जी एवं विवेक शर्मा को बताई तो उन्होंने कहा कि कोई बात नहीं महिंद्रा फाइनेंस नहीं कर रही है तो हम दूसरी जगह से करवा देते हैं गाड़ी कोई फाइनेंस वाइनेंस नहीं है। महिंद्रा वाले झूठ बोल रहे हैं। तत्पश्चात मेरे द्वारा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड से  5 वर्ष के लिए 49,250/- प्रतिमाह के हिसाब से 23,11,200/- रुपए फाइनेंस कर राशि विन विन ऑटो मोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड भोपाल को प्रदान करने की स्वीकृति दे दी गई।

कार्यवाही होने के बाद जब मैं गाड़ी शोरूम से लेकर निकला तो उसमें इटारसी पहुंचते पहुंचते-पहुंचते गाड़ी में अनेक शिकायतें देखने को मिली। जो पुरानी गाड़ी होने का स्पष्ट संकेत दे रही थी। जिसकी मैंने वाट्सऐप के माध्यम से विन विन ऑटो मोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड भोपाल के जीएम  विवेक से की। तब उन्होंने कहा कि अगली बार जब आप बैटरी लगवाने आएंगे तब उक्त समस्याओं का समाधान करवा देंगे।  उक्त गाड़ी क्रय करते समय मेरे द्वारा अपना जीएसटी नंबर भी प्रदान किया था। जो शोरूम भोपाल द्वारा मुझे प्रदान किया गया उसमें अंकित भी है। बावजूद इसके मुझे जीएसटी का लाभ प्रदान नहीं किया गया। इसी प्रकार की कमीयों के बाद शोरूम संचालक का पता लगा कि मुझे सेकेंड हैंड गाड़ी बेची गई है जो स्पष्टतः ठगी और धोखाधड़ी का मामला है। 

उन्होंने कहा कि  गाड़ी का नंबर एवं नंबर प्लेट MP 04 ZP 6731 शोरूम द्वारा दी गई वह भी आरटीओ की अधिकृत वेबसाइट पर नहीं दिखा रहा है। मिहानी ने थाना प्रभारी से अवेदन में कहा की उक्त मामले में  कार्यवाही करते हुए मुझे पूरी राशि फाइनेंस कंपनी के ब्याज दर फॉर क्लोजर पर लगने वाले अतिरिक्त ब्याज सहित राशि वापस दिलवाने की मेहरबानी करें। वही इस संबंध में शोरूम संचालक से हमारे द्वारा बात की तो उन्होंने बताया कि अनिल मिहानी को हमने शोरूम टेस्टिंग वालीं एक्स यु वी 700 महिन्द्रा कार पुरी जानकारी एवं उनके होश हवास में लिखा पड़ी करने के बाद बेचीं है उन्हें कुछ ग़लत फेमी हों गई है हम बात कर लेते हैं।

About The Author