शराब के नशे में दो युवकों ने एक व्यक्ति की कर दी हत्या

इटारसी। नालंदा स्कूल न्यास कॉलोनी के पीछे एक खेत में शराब के नशे में दो युवकों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी। मामला बीती रात करीब 9 बजे का बताया जा रहा है।

मृतक और दो आरोपीयों ने साथ में बैठकर शराब पी बाद में घर पर किसी बात की चुगली करने को लेकर विवाद बढ़ा और शराब की बोतल गले में घोंपकर साथी किशन की हत्या कर दी।

 इटारसी थाना प्रभारी श्री बुंदेला ने बताया कि मृतक ने आरोपी की प्रेमिका की बात उसके पिता से कही थी।इसी बात को लेकर दोनों आरोपी नाराज थे जिसके बाद उन्होंने किशन की हत्या कर दी।पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या की संशोधन धारा 103 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर  एक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा दूसरे की गंभीरता से तलाश किया जा रही है थाना प्रभारी ने बताया कि संभवत शाम होने तक दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

थाना प्रभारी ने बताया कि डायल 100 को बीती रात में करीब 9:40 को फोन आया इसके बाद घायल को शासकीय अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने किशन कि मौत की पुष्टि कर दी।

ज्ञात हो कि न्यास कॉलोनी स्थित एक स्कूल संचालक द्वारा न्यास कॉलोनी के अंतिम छोर पर सड़क किनारे शराबियों द्वारा शराब पीने की शिकायत की थी शिकायत में किसी घटना का अंदेशा जताते हुए शिकायत की गई थी कि सप्ताह भर के बाद ही कल दो शराबियों ने उक्त घटना को अंजाम दे दिया ।

About The Author