नर्मदा महाविद्यालय में अक्षय ऊर्जा कार्यक्रम आयोजित

नर्मदापुरम । मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार भारतीय ज्ञान परंपरा गतिविधि कैलेंडर के परिपालन में शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में अक्षय ऊर्जा दिवस मनाया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि अमन दुबे के साथ प्राचार्य डॉ. ओ एन चौबे एवं अन्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया । इसके उपरांत व्याख्यानमाला के क्रम में डॉ. महेश मानकर ने अक्षय ऊर्जा का महत्व एवम आवश्यकता रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों को उसे जानने की प्रेरणा दी । विशिष्ट वक्ता डॉ. बी एस आर्य ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए ऊर्जा के वैज्ञानिक स्वरूप को आधार बनाकर उसके उचित प्रयोग की सलाह दी । मुख्य अतिथि अमन दुबे ने अपने वक्तव्य में ऊर्जा के क्षेत्र में होते नए आविष्कारों और प्रयोगों का वर्णन करते हुए विद्यार्थियों से इस क्षेत्र में रोजगार की ओर बढ़ने का आग्रह किया । अंत में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए प्राचार्य डॉ. ओ एन चौबे ने ऊर्जा उपयोग के इतिहास का उल्लेख करते हुए वर्तमान प्रगति पर हर्ष व्यक्त किया और सौर ऊर्जा के अनुप्रयोगों का वर्णन करते हुए विद्यार्थियों को इसके उपयोग की ओर प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम में अक्षय ऊर्जा पर आधारित चलचित्र का प्रदर्शन भी किया गया ।  कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा सभी को अक्षय ऊर्जा के उपयोग की शपथ दिलाई गयी । इस अवसर पर विद्यार्थियों से संकल्प-पत्र पर हस्ताक्षर कराए गए तथा अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में योगदान के लिए अमन दुबे को शाल-श्रीफल देकर सम्मानित भी किया गया ।  डॉ. के जी मिश्र के संयोजन में हुए इस कार्यक्रम में डॉ. एस सी हर्णे, डॉ. संजय चौधरी, डॉ. अमिता जोशी, डॉ. सविता गुप्ता, डॉ. ममता गर्ग आदि प्राध्यापकों के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे । आभार प्रदर्शन डॉ. हंसा व्यास एवम मंच संचालन डॉ. दिनेश श्रीवास्तव ने किया ।

About The Author