दिल्ली। सुधीर गौतम संन्यासी ने खास बात चीत के दौरान बताया कि विश्नोई द ग्रेट फिल्म की प्लानिंग चल रही है अगर सब कुछ ठीक रहा तो फिल्म की शूटिंग होली के बाद शुरू कर दी जाएगी।
इस फिल्म के लिए कलाकारों का चयन चल रहा है जिसमें की अहम भूमिका में नजर आएंगे पत्रकार अरुण बर्मन जो कि कई शॉर्ट फिल्मों में अपना लोहा मनवा चुके है और इस फिल्म को लेकर बर्मन जी काफी उत्साहित है क्यों कि यह फिल्म किसी व्यक्ति विशेष की फिल्म नहीं है यह फिल्म बस धर्म और अधर्म की पारदर्शिता को दर्शाएगी ।
इस फिल्म के निर्माता निर्देशक सुधीर गौतम संन्यासी है सह निर्माता साक्षी सी एम डी और सह निर्देशक दीक्षा यादव व लेखक मो.इशफाक है।