विधायक शर्मा ने किया आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण

विधायक का क्षेत्रों में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर फोकस 

नर्मदापुरम । ग्राम पांजरा कलां में विधायक सह पूर्व स्पीकर डॉ. सीतासरन शर्मा ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर (स्वास्थ्य केंद्र) का लोकार्पण किया। “आरोग्यं परमं धनम्'”  की  परिकल्पना को साकार करते हुए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में कई तरह की सेवाएं दी जाएंगी। ये सेवाएं माताओं और बच्चों की देखभाल से शुरू होकर, गैर-संचारी बीमारियों की देखभाल, उपशामक और पुनर्वास देखभाल, दांत, आंख और कान की देखभाल, मानसिक स्वास्थ्य, और आपातकालीन स्थिति में प्राथमिक देखभाल को भी शामिल करेंगी। इनमें मुफ्त दवाएं और जांच की सेवाएं भी दी जाएंगी।

About The Author