नर्मदापुरम । नर्मदापुरम जिले की जनपद पंचायत नर्मदापुरम की ग्राम पंचायत सांवलखेड़ा की सरपंच शर्मिला मेहरा को दिल्ली के लाल किले में हुए ध्वजारोहण समारोह में आमंत्रित किया गया। महिला सरपंच ने बहुत कम समय में शासन की योजनाओं की मूल भावना को आत्मसात करते हुए ग्राम पंचायत में हितग्राहीमूलक एवं सामुदायिक विकास के कार्यों में रूचि लेकर प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वयन कराया। साथ ही स्वच्छता के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट कार्य किये गये। आपके द्वारा विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं, जैसे- संबंल योजना से 02, वृद्धावस्था पेंशन योजना से 12, प्रधानमंत्री आवास योजना से 13, आयुष्मान योजना के तहत 250 कार्ड बनवाने के अलावा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में 20 हितग्राहीयों को पंजीकृत कराया गया। लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 230 महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है। इसी प्रकार निर्माण कार्यों में सार्वजनिक टीन शेड निर्माण, ग्राम नोहर से पालासडोह सड़क निर्माण , नाडेप निर्माण, लीच पिट निर्माण, नाली निर्माण, स्व सहायता समूहों को 6 लाख तक के लोन स्वीकृत करवाये गए। एक महिला सरपंच के द्वारा अपने मनोबल से ग्राम पंचायत में निरंतर कार्य कराये जाने के कारण आज इन्हें भारत सरकार ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया, जिससे न सिर्फ सांवलखेड़ा ग्राम पंचायत, बल्कि ज़िला नर्मदापुरम भी गौरवांवित हुआ है।
Related Posts
युवा मोर्चा ने चलाया सदस्यता महा-अभियान
नर्मदापुरम। “संगठन पर्व सदस्यता अभियान” के अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा नर्मदापुरम द्वारा जिलाध्यक्ष दीपक महालहा के नेतृत्व में बाजार…
सीईओ ज़िला पँचायत द्वारा सिवनीमालवा की ग्राम पंचायतों किया गया भ्रमण
सिवनीमालवा जनपद के पिपल्याकला के आइलफेड वेयरहाउस में फसल खरीदी कार्य का हुआ शुभारंभ नर्मदापुरम। मुख्य कार्यपालन अधिकार जिला पंचायत नर्मदापुरम…
बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए सर्वे अभियान
इटारसी । वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त निर्देश पर प्रभारी परियोजना अधिकारी दिप्ती शुक्ला के मार्गदर्शन में कॉलोनी झुग्गी,ओझा बस्ती,बस स्टैंड…