समय सीमा की बैठक सम्पन्न
नर्मदापुरम । कलेक्टर कार्यालय में सोनिया मीना की अध्यक्षता में सोमवार को समय सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाइन एवं राजस्व के प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की गई। कलेक्टर ने समस्त विभागों के अधिकारीयों को निर्देश दिए कि अपने कार्यालय के सभी कार्यो को समय सीमा में पूर्ण कर लें। कलेक्टर ने समस्त विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों की निर्देश दिए की सार्थक ऐप पर अनिवार्य रूप से उपस्थिति दर्ज कराएं।
कलेक्टर सोनिया मीना ने बैठक में जिले के समस्त विभागों के अधिकारियों को बताया कि सभी अपने-अपने कार्यालयों एवं अधीनस्थ कार्यालयों में भी सार्थक ऐप में उपस्थिति दर्ज कराएं। बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि पौधारोपण अधिक से अधिक कराएं और वायुदूत ऐप में पौधे का नाम और संख्या डाले।
कलेक्टर सोनिया मीना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तहसील स्तरीय एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओं से अपने क्षेत्रों में होने वाले कार्यो के विषयों पर चर्चा की।
बैठक में कलेक्टर ने राजस्व मामले के अंतर्गत नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरूस्ती व राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि समस्त एसडीएम, तहसीलदार सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों का निराकरण कर पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली कार्य में तेजी लाए। उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी शिकायतों का जल्द से जल्द निराकरण करें। उन्होंने कहा कि जिले में शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने के संबंधित विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने समस्त विभाग प्रमुखों से सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों को कम करने और अपनी रैंकिंग सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाईन निराकरण प्राथमिकता से करें।
कलेक्टर सोनिया मीना ने बैठक में पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों कहा कि आप जिले में जो भी कार्य कराए उसका ठेकेदार से अनुबंध एवं शर्तो को पालन करने को कहें। उन्होंने कहा कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों एवं मार्गो में सावधानी संकेत चिन्ह लगवाए। उन्होंने पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिले में जहां-जहां भी हैलीपेड बनाए गए है उनकी मरम्मत और मेंटेनेंस कराया जाए। उन्होंने कहा कि जहां-जहां भी पीडब्लूडी द्वारा रोड बनाई गई है वहां के गडडे भरे।
बैठक में कलेक्टर ने मुख्य रूप से मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश देहलवार से कहा कि मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए चिन्हित स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाए और मौसमी बीमारियों के बचाव के लिए वैक्सीन लगाए और दवाईया वितरित करें। उन्होंने सीएमएचओं से कहा कि पात्र नागरिकों के स्वास्थ्य कार्ड जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वितरित कराएं। उन्होंने सीएमएचओं से दस्तक अभियान, स्टॉप डायरिया और सरवाईकल कैंसर के बारे में विस्तार से चर्चा की।
बैठक में कलेक्टर ने जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की और योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश विभाग को दिए।
बैठक में कलेक्टर ने समस्त विभाग प्रमुखों से कहा कि शासन विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें जिससें आम जनताओं को शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकें।
बैठक में कलेक्टर ने समस्त सीएमओं से कहा कि जिले में संचालित गौशालाओं की निरंतर मानिटरिंग करें जो असुविधा हो रही है उनको पूरा करें। उन्होंने गौशालाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौवंश रोड पर ना घूमें इसका विशेष ध्यान दें और गौवशों को चिन्हित गौशालाओं में छोडे।
बैठक में कलेक्टर ने समस्त विभागों को निर्देशित किया कि ई-केवाईसी एवं पेंशन प्रकरणों का निराकरण करें। कलेक्टर ने खादय विभाग को निर्देशित किया कि समग्र ई-केवाईसी करवाए और खाद्यान पर्जी में पात्र एवं अपात्र व्यक्तियों की सूची तैयार कर उनका निराकरण करें। उन्होंने खादय विभाग, श्रम विभाग और नगर पालिका से ई श्रम कार्ड की जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर ने समस्त राजस्व अधिकारी से कहा कि क्षेत्रीय स्तर पर उपलब्ध संभावनाओं के आधार पर औद्योगिक विकास के लिए शासकीय भूमि का भौतिक सत्यापन कर जानकारी दे।
बैठक में कलेक्टर ने पीएचई विभाग को नल जल योजना में खोदी गई सडकों की मरम्मत एवं उनकों सुधारने के निर्देश् दिए। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों ने शासन के द्वारा बनाए गए नए कानून का प्रशिक्षण नहीं लिया है वे ले लें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा जिले में जर्जर शालाओं की लिस्ट तैयार करने को कहा। उन्होंने समस्त विभागों से कहा कि शासकीय कार्यालय एवं भवन जर्जर हो तो सूची तैयार करें।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि हर घर तिंरगा अभियान के तहत सभी अधिकारी तिरगां रैली निकाले, सभी को झण्डा वितरित करें। उन्होंने जनपत सीईओं और नगर पालिका सीएमओं को अपने क्षेत्रों में हर घर तिंरगा अभियान के क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर सोनिया मीना ने कहा कि जिले के समस्त अधिकारी आगामी पांच वर्षों के लिए विकास कार्यों के विजन डॉक्यूमेंट तैयार कर उन पर कार्य प्रारंभ करें। कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग प्रमुख होने वाले विकास कार्यों की प्लानिंग करके रखे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी विधानसभा क्षेत्रवार प्रस्तावित विकास कार्यों को जल्द से जल्द प्रारंभ करें।
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर सोनिया मीना ने जिले के समस्त विभागों की विभागवार समीक्षा की। बैठक में जिले के समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।