नर्मदापुरम। भोपाल-रीवा सुपरफास्ट नई द्वि-साप्ताहिक नर्मदापुरम सांसद दर्शनसिंह चौधरी के प्रयासों से नर्मदापुरम के नागरिकों को सौगात मिली है। इस ट्रेन को शुक्रवार भोपाल रेलवे स्टेशन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शुक्रवार देर रात 12.30 बजे इसी ट्रेन में सवार होकर सांसद दर्शनसिंह चौधरी नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पहुंचे यहां भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने ढोल ढमाकों एवं फूल मालाओं के साथ उनका जोरदार स्वागत कर आभार व्यक्त किया। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर मिठाइयां भी बांटी गई। इस ट्रेन की सेवा शुरू कराने में नर्मदापुरम-नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद दर्शन सिंह चौधरी का विशेष प्रयास रहा है। सांसद ने अपने क्षेत्र के लिए इस ट्रेन को चलाने लिए रेल मंत्री से मिलकर बात रखी थी। सांसद की बात को रेल मंत्री ने गंभीरता से लिया और ट्रेन चलाने मूंजरी मिली। शुक्रवार को सीएम ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। सांसद स्वयं इस ट्रेन से भोपाल से नर्मदापुरम पहुंचे थे इस दौरान उनका लोकेश तिवारी , पीयूष शर्मा , राजेश तिवारी , अभय वर्मा , नंदकिशोर यादव , महेंद्र यादव , सागर शिवहरे , अनिल दुबे , दीपक महालहा , मनीष परदेशी , प्रमोद सोनी , मुकेश नागर , रामू चौहान , मुकेश पटेल , अमित तिवारी , दीपक हेमनानी , मुकेश यादव , अजय रतनानी , पंकज पांडे , अतुल भंडारी , रूपेश राजपूत , विशाल दीवान , गौरव नायक , दुर्गेश मिश्रा , विक्की राठौर , धनराज यादव , पंकज साहू , रहमान खान , आयुष चौकसे , ऋषभ शुक्ला , प्रवेश सोनी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
Related Posts
राष्ट्रीय कैडेट कोर की स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
इटारसी। राष्ट्रीय कैडेट कोर की स्थापना दिवस पर शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का…
मिलावट के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी
किराना एवं जनरल स्टोर मालवीयगंज इटारसी पर कई प्रकार की अनियमितताएं पाई गई इटारसी। कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार एवं प्राप्त…
श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की जन्म जयंती पर वृद्ध आश्रम न्यास कॉलोनी में फल वितरण किए गए
इटारसी। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल इटारसी द्वारा श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की जन्म जयंती पर वृद्ध आश्रम न्यास…