किराना एवं जनरल स्टोर मालवीयगंज इटारसी पर कई प्रकार की अनियमितताएं पाई गई
इटारसी। कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार एवं प्राप्त शिकायत के आधार पर आज खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल ने विभिन्न परिसरों का निरीक्षण किया। श्री खाटू श्याम किराना एवं जनरल स्टोर मालवीयगंज इटारसी पर कई प्रकार की अनियमितताएं पाई गई। बेस्ट बिफोर निकली हुई खाद्य सामग्री का विक्रय बिना वैध पंजीयन के होना पाया गया। उक्त अनियमितताओं के चलते इस दुकान को बंद कराया गया और खाद्य सुरक्षा एवम मानक अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही प्रस्तावित की गई।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश दियेवार ने बताया कि इसके अतिरिक्त बसंत बेकरी फ्रूट मार्केट इटारसी पर शिकायत के आधार पर पनीर का नमूना जांच हेतु लिया गया। नमूना जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।