इटारसी। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी में आज कक्षा 9वी ,10वीं, 11वीं, 12वीं की छात्राओं ने सीसीएलई अधिगम तथा मूल्यांकन पर आधारित बाल सभा के अंतर्गत समाचार पत्र लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया।
जिसमें विद्यालय द्वारा चार सदन बनाए गए, जिसमें लक्ष्मीबाई सदन, अहिल्याबाई सदन, दुर्गावती सदन एवं मीराबाई सदन के विद्यालय इन छात्रों ने समाचार पत्र का लेखन किया।
प्राचार्य श्रीमती सपना गिरधारी ने बताया विद्यालय में छात्रों के बहुमुखी उद्देश्य को लेकर आज समाचार पत्र एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर से लेकर स्थानीय स्तर तक की समाचार को आम जनता तक पहुंचने की शैली मुख्य आकर्षक रही
विद्यालय की छात्राओं द्वारा 4 पेज, आठ पेज, और 10 पेज के न्यूजपेपर बनाए गए न्यूज़ पेपर बनाने का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में परस्पर एवं सामूहिक सहयोग की भावना का विकास करना वहीं दूसरी तरफ विद्यार्थियों को समाचार लेखन की शिल्प को सिखाना जागरूक नागरिक होने का जीवन कौशल से सीखाना मुख्य उद्देश्य रहा प्रतियोगिता में कक्षा 9 में लक्ष्मीबाई सदन प्रथम एवं अहिल्याबाई सदन द्वितीय , कक्षा दसवीं में दुर्गावती सदन प्रथम एवं लक्ष्मीबाई सदन द्वितीय रहा कक्षा ग्यारहवीं में अहिल्याबाई सदन प्रथम एवं लक्ष्मीबाई सदन द्वितीय स्थान पर कक्षा 12वीं में मीराबाई सदन प्रथम एवं अहिल्याबाई सदन द्वितीय स्थान पर रहा सभी छात्रों को ट्रॉफी भेंट कर प्रस्तुत किया गया,
प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए विद्यालय परिवार के विवेक साहू, विश्वनाथ तिवारी, अश्वनी मालवीय, मालती चौधरी, ममता कटियार ,निर्मला मालवी, सुनीता पूर्वी, महेश पाली, सीमा भाटिया, सपना लोचकर, श्वेता अग्रवाल, गीता चौधरी, शिवम सोनी का विशेष सहयोग रहा