इटारसी। आंवला नौवीं के पावन पर्व पर महाविद्यालय में आंवला का पौधा लगाकर आंवला नौवीं मनाया गया। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी की प्राचार्य डॉ.राकेश मेहता ने बताया कि धार्मिक मान्यता है कि आंवला नवमी स्वयं सिद्ध मुहूर्त भी है। इस दिन दान, जप व तप सभी अक्षय होकर मिलते हैं अर्थात इनका कभी क्षय नहीं होता हैं। भविष्य, स्कंद, पद्म और विष्णु पुराण के मुताबिक इस दिन भगवान विष्णु, माता और आंवले के पेड़ की पूजा की जाती है। पूजा के बाद इस पेड़ की छाया में बैठकर खाना खाया जाता है। ऐसा करने से हर तरह के पाप और बीमारियां दूर होती हैं। इस दिन किया गया तप, जप , दान इत्यादि व्यक्ति को सभी पापों से मुक्त करता है तथा सभी मनोकामनाओं की पूर्ति करने वाला होता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अरविंद शर्मा, डॉ.रश्मि तिवारी, डॉक्टर ओपी शर्मा, एनएसएस अधिकारी डॉ. संतोष अहिरवार, डॉ मनीष चौरे, डॉ दिनेश कुमार सुरेश गुप्ता डॉ आशुतोष मालवीय डॉक्टर दुर्गेश लश्करिया संजीव कैथवास, श्रीमती मीरा यादव है।
Related Posts
समिति सदस्यों की बैठक मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई
इटारसी। सोनासांवरी नाका स्थित श्रीमाता महाकाली दरबार में रविवारको मंदिर समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी…
बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए सर्वे अभियान
इटारसी । वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त निर्देश पर प्रभारी परियोजना अधिकारी दिप्ती शुक्ला के मार्गदर्शन में कॉलोनी झुग्गी,ओझा बस्ती,बस स्टैंड…
श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज मिलन समारोह संपन्न
इटारसी। श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज मिलन समारोह समिति पुरानी इटारसी के तत्त्ववधान में आज नव वर्ष मिलन समारोह आयोजित…