सिवनीमालवा क्षेत्र में नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टेंडर्ड (NQAS) टीम के द्वारा किया गया निरीक्षण

नर्मदापुरम/23,जुलाई,2024/   जिले के सिवनीमालवा क्षेत्र में NQAS प्रोग्राम के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर एच.डब्ल्यू.सी. चौतलाय में नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टेंडर्ड (NQAS) टीम के द्वारा 10 जुलाई 2024 को निरीक्षण किया गया। बताया गया कि टीम के द्वारा विभिन्न बिन्दुओं को लेकर निरीक्षण किया गया, जिसमें चौतलाय सेंटर ने 86.79 प्रतिशत प्राप्त कर NQAS सर्टिफिकेशन क्वालिफाई किया, इस उपलब्धि में नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना, डिप्टी कलेक्टर डॉ. बबीता राठौर, सीएमएचओ डॉ० दिनेश दहलवार, डी.क्यू.एम. डॉ. आलिया खान, सीबीएमओ डॉ. जयसिंह कुशवाह, डॉ. कांती बाथम, नेशनल एसेसर “आयुष्मान आरोग्य मंदिर” सेवानिवृत्त वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. जी.आर. करोड़े, बी.ई.ई., बी.पी.एम., बी.सी.एम. एवं ब्लॉक स्तरीय टीम के मार्गदर्शन एवं सहयोग मुख्‍य रहा। एच.डब्ल्यू.सी. चौतलाय टीम ने NQAS सर्टिफिकेशन क्वालिफाई कर विजय रही। एच डब्ल्यू.सी. चौतलाय टीम में सी.एच.ओ. श्रीमति रानी रघुवंशी, सेक्टर सुपरवाईजर श्रीमति शारदा तिवारी, ए.एन.एम. श्रीमति सुषमा रघुवंशी, आशा सुपरवाईजर श्रीमति गिरजा कुशवाह, एवं समस्त आशा कार्यकर्ताओं की मेहनत से एच.डब्ल्यू.सी. चौतलाय ने NQAS सर्टिफाइड किया। NQAS टीम द्वारा दिया गया यह सर्टिफिकेट यह दर्शाता हैं कि संस्था आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए पूर्ण रुप से प्रतिबद्ध हैं।

About The Author