जिले के 256410 किसानों को पीएम किसान सम्माीन निधि योजना की 51 करोड़ से भी अधिक की राशि की अंतरित

बैतूल। प्रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के हस्तांतरण कार्यक्रम के उपलक्ष्य में कृषि विज्ञान केन्द्र बैतूल बाजार में सोमवार को जिला स्तरीय “किसान सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुधाकर पंवार सहित जनप्रतिनिधिगण शामिल हुए।इस दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख डॉ. व्ही.के. वर्मा द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मुख्य आतिथ्य में बिहार के भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त का हस्तांतरण लाभार्थी कृषकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से किया गया। बैतूल जिले के 2 लाख 56 हजार 410 हितग्राहियों को पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना की 51 करोड़ 28 लाख 20 हजार की राशि अंतरित की गई। कार्यक्रम के पूर्वाह्न सत्र में केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों से कृषि संबंधित वर्तमान समस्याओं के परिपेक्ष्य में तकनीकी परिचर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान केन्द्र द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई थी, जिसका अवलोकन अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टरराजीव नन्दन श्रीवास्तव, उपसंचालक कृषि डॉ. आनंद बड़ोनिया, उपसंचालक उद्यानिकी श्री आर.के. कोरी, वैज्ञानिक आरडी बारपेटे, डॉ. संजीव वर्मा, डॉ. मेघा दुबे, डॉ. संजय जैन, डॉ. एम.पी. इंगले,  नेपाल बारस्कर,  सौरभ मकवाना, श्रीमती रेखा तिवारी सहित 237 कृषक, 118 महिला कृषक एवं 412 प्रतिभागी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *