इटारसी। केन्द्रीय विद्यालय कर्मांक 2, सीपीई इटारसी में छात्र-छात्राओं के लिए कैरियर परामर्श का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य वक्ता सीनियर डिवीज़नल इलैक्ट्रिकल इंजीनियर सचिन आर शर्मा थे।
श्री शर्मा ने छात्र छात्राओं को जीवन प्रबंधन कौशल की सुव्यवस्थित जानकारी दी। उन्होने बताया कि सफल होने के लिए कार्य को निरंतर करना जरूरी है। असफलता से भी सीखने की जरूरत है। एकाग्रता से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। उन्होने बताया कि आजकल कैरियर के विभिन्न विकल्प उपलब्ध हैं उसमे से अपने रुचि और व्यक्तिवत्व के अनुकूल कैरियर का चयन किया जाना चाहिए। अगर आपकी रुचि खेल में है तो खेल के माध्यम से भी आप अपनी पहचान बना सकते हैं। उन्होने बच्चों को 12th फ़ेल फिल्म से प्रेरणा लेने की बात कही जो एक IPS के जीवन पर आधारित वास्तविक कहानी पर निर्मित है।
विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार राय ने भी विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने की सलाह दी। उन्होने बताया कि जिस सेवा में भी आप जाना चाहते हैं उसके लिए बहुत गहराई से तैयारी की जानी चाहिए। आप स्वयं को उसका विशेषज्ञ माने तथा कोई भी चीज छूट नहीं जाए इस अप्रोच के साथ तैयारी करें तो सफलता निश्चित है।
प्राचार्य ने विद्यार्थियों को बताया कि ऐसे कैरियर मार्गदर्शन विद्यार्थियों को निरंतर मिलते रहेंगे।