बैठक के बाद पीएसए संस्थापक व वरिष्ठ पत्रकार भारद्वाज का धूमधाम से मनाया जन्मदिन
इटारसी । प्राइवेट स्कूल संचालकों की मासिक बैठक पीएसए संस्थापक एवं सोपास प्रदेश मीडिया प्रभारी शिव भारद्वाज की अध्यक्षता में जीनियस प्लानेट स्कूल में आयोजित कि गयी।बैठक सम्पन्न होने के बाद पीएसीए संस्थापक एवं वरिष्ठ पत्रकार शिव भारद्वाज का जन्म दिन धुमधाम से मनाया गया जिस पर उनके शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई – शुभकामनाएं दी। प्रायवेट स्कूल कि मासिक बैठक में संचालकों ने स्कूल से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की I सोपास इटारसी अध्यक्ष नीलेश जैन ने पूर्व सूचित एजेंडा के सभी बिंदु बैठक में उपस्थितों को पढ़कर सुनाया ,
इसके बाद आर टी ई फीस प्रतिपूर्ति 2022-23 एवं 2023-24 पर विस्तार से चर्चा की गयी l 22-23 के भुगतान के निर्णय लिया गया कि इटारसी सोपास का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही शिक्षा मंत्री एवं आर एस के संचालक से मिलकर स्कूलों का पक्ष रखेगा और शीघ्र भुगतान का ज्ञापन देगाl सोपास प्रदेश कार्यालय मंत्री आलोक गिरोटिया ने कहा कि हमें एकजुट होकर शासन की कुछ गलत नीतियों के विरुद्ध मिलकर आगे आना होगा l
सोपास जिलाकार्यकारिणी सदस्य जाफ़र सिद्दीकी ने कहा कि बिना फीस दिए कई अभिभावक स्कूल पर परीक्षा कराने का एवं टी सी प्रदान करने का दबाव बनाते हैं न देने पर झूठी शिकायत करते हैंl जिस पर हम सभी संचालकों को एक होना होगा बिना टी सी के प्रवेश न दें या सम्बंधित स्कूल से आने वाले प्रवेश के बारे में पता करलें, जिससे किसी को आर्थिक हानि नहीं होगी l साथ ही तिमाही परीक्षा के पहले ही अभिभावक से टी सी जमा करवाएं l संस्थापक शिव भारद्वाज ने कहा की हम स्कूलों की समस्या के समाधान के लिए हमेशा तत्पर हैं चाहे इसके लिए किसी भी स्तर तक लड़ाई लड़ना पड़े सभी संगठन साथ मिलकर स्कूल हित में अपना पक्ष रखेंगे आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन करेंगेl
पी एस ए के संस्थापक/संरक्षक शिव भारद्वाज का मनाया जन्मदिन
बैठक के उपरांत प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के संरक्षक/ संस्थापक व सोपास के प्रांतीय मीडिया प्रमुख, वरिष्ठ पत्रकार शिव भारद्वाज का जन्मदिन मनाया गया केक काटकर सभी सदस्यों ने उन्हें उसे पुष्प माला एवं पुष्प गुच्छ भेट किए एवं शुभकामनायें दीl इस अवसर पर प्रमुख रूप से सतेंद्र पाल सिंह जग्गी, घनश्याम शर्मा, लोकेन्द्र साहू, प्रशांत चौबे, आर के गौर, आनंद तिवारी, रितेश शर्मा, प्रदीप जैन, नंदकिशोर बडकुर, रुबिन फ्लिक्स, बसंत सोनी, उमाशंकर तिवारी, राजेश मालवीय, आरती जैसवाल, मनीता सिद्दीकी, गुंजन जैन, कीर्ति कन्नोजिया उपस्थित रहेl उपस्थित सभी जनों का आभार बैठक की संयोजक मनीता सिद्दीकी द्वारा किया गया।