जिले में हाईटेक पेडी राईस ट्रान्सप्लांटर मशीन से कृषकों के खेतों में नवीन तकनीक का प्रदर्शन

नर्मदापुरम।  जिले में हाईटेक पेडी राईस ट्रान्सप्लांटर मशीन से कृषकों के खेतों में नवीन तकनीक का प्रदर्शन किया जा रहा है। सहायक कृषि यंत्री पवारखेड़ा ने उक्‍त जानकारी देते हुए बताया कि कृषि अभियांत्रिकी नर्मदापुरम् एवं यानमार कम्पनी के साथ सामंजस्य कर हाईटेक पेडी राईस ट्रांसप्लांटर मशीन द्वारा कृषकों के खेतों में धान रोपाई प्रदर्शन किया जा रहा है। कृषि अभियांत्रिकी / कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कम्पनी के इंजीनियर की उपस्थिति में कृषकों को उपरोक्त मशीन की तकनीकि जानकारी दी जा रही है। जिससे प्रोत्साहित होकर कृषक मशीन अनुदान पर खरीदकर अपने खेतों में रोपाई कार्य कर रहे है। उक्त मशीन द्वारा 7 से 8 एकड़ की रोपाई एक दिन में की जा सकती है तथा एक घंटे में 2 लीटर डीजल की खपत होती है, परम्परगत पद्धति से मजदूरों द्वारा हाथ से रोपाई कार्य की तुलना में मशीन द्वारा रोपाई करने पर लागत 60 से 70 प्रतिशत कम हो जाती है। कृषक श्री रामकृष्ण गौर ग्राम- हिरनखेड़ा वि.ख. सिवनीमालवा द्वारा मशीन क्रय उपरांत 80 एकड़ में मशीन से रोपाई कार्य किया जा रहा है एवं ग्राम-भमेंड़ के कृषक कमलेश रघुवंशी ने मशीन क्रय उपरांत 30 एकड़ में धान रोपाई किया जा रहा है। उक्त मशीन ऑन डिमाण्ड के आधार पर कृषकों को अनुदान विभाग द्वारा दिया जा रहा है। कृषक ऑन लाईन आवेदन करके अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकते है। मशीन में 50 प्रतिशत अधिकतम 5 लाख का अनुदान है। सहायक कृषि यंत्री पवारखेड़ा ने किसान भाईयो से कहा है कि वे योजना का लाभ उठाने के लिए कार्यालय से संपर्क करें।

About The Author