वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत केंद्रीय जेल नर्मदापुरम  की खुली जेल में वृक्षारोपण कार्यक्रम

नर्मदापुरम।   मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं अध्यक्ष /जिला प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश के निर्देश में एवं सचिव /जिला न्यायाधीश के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम द्वारा केंद्रीय जेल नर्मदापुरम में वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत गत दिवस को केंद्रीय जेल खंड “अ” के अंतर्गत खुली जेल में वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

      उक्त शिविर में प्रथम जिला न्यायाधीश जफर इकबाल द्वारा शिविर में उपस्थित खुली जेल के बंदियों एवं उनके परिवार को पर्यावरण के संरक्षण के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करने एवं रोपित किये गये पौधों की उचित देखभाल करने हेतु कहा गया।

     उक्त शिविर में शिविर के आयोजन के पश्चात खुली जेल में प्रथम जिला न्यायाधीश श्री जफर इकबाल, लीगल एंड डिफेंस काउंसलिंग सतीश तिवारी एवं अनंत तिवारी, जेल अधीक्षक संतोष सिंह सोलंकी, हितेश बंडिया, मनोज कुमार सोनी, उपस्थित स्टाफ एवं खुली जेल के बंदियों एवं उनके परिवार द्वारा लगभग 100 फलदार पौधे, जिसमें सहजन,  बेलपत्र,  जामुन,  जामफल,  आंवाला, नीबू, सीताफल, अशोक, आम आदि के पौधों का रोपण किया।

About The Author