नर्मदापुरम। 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं को डाक मतपत्र के माध्यम से घर से ही मतदान करने की सुविधा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। विधानसभा निर्वाचन के लिए आगामी 17 नवंबर को मतदान होगा। इससे पूर्व वृद्ध व दिव्यांग मतदाता तथा निर्वाचन ड्यूटी में लगे शासकीय कर्मचारी डाक मतपत्र से मतदान कर रहे है। जिले में सोमवार से डाक मतपत्र से मतदान का कार्य प्रारम्भ हो गया हैं। मंगलवार भी सुबह से ही मतदान दल रवाना हो गये। हर मतदान दल के साथ दो-दो मतदान अधिकारी, माइक्रो आब्जर्वर, सुरक्षाकर्मी, वीडियोग्राफर व बीएलओ भी मतदाता के घर तक गये और मतदान कराया। इस मतदान की कार्यवाही की मॉनिटरिंग संबंधित क्षेत्र के सेक्टर अधिकारी लगातार करते रहे।
दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं ने जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद
नर्मदापुरम निवासी दिव्यांग मतदाता तन्मय करैया ने बताया की उन्होंने और उनके पिता सुनील करैया द्वारा आज अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर घर पहुंच मतदान सुविधा का लाभ मिला है। उन्होंने सभी मतदाताओं से 17 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील भी की।नर्मदापुरम निवासी दिव्यांग मतदाता चित्र दुबे ने भी आज अपने घर से मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने घर पहुंच मतदान सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद। वरिष्ठ मतदाता श्री तारकेश्वर सिंह ने भी घर पहुंच मतदान सुविधा का लाभ लिया और अपना मतदान दिया। नर्मदापुरम में दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं के मतदान के दौरान रिटर्निंग अधिकारी आशीष पांडे और सहायक रिटर्निंग अधिकारी देव शंकर धुर्वे ने भी निरीक्षण किया।